प्रवासी श्रमिकों से व्यवहार, शराब से लेकर एलजीबीटी… आखिर कतर फीफा वर्ल्ड कप में क्यों गहरा रहे विवाद | fifa world cup 2022 is being flagged as the world cup of controversies | Patrika News

123
प्रवासी श्रमिकों से व्यवहार, शराब से लेकर एलजीबीटी… आखिर कतर फीफा वर्ल्ड कप में क्यों गहरा रहे विवाद | fifa world cup 2022 is being flagged as the world cup of controversies | Patrika News


प्रवासी श्रमिकों से व्यवहार, शराब से लेकर एलजीबीटी… आखिर कतर फीफा वर्ल्ड कप में क्यों गहरा रहे विवाद | fifa world cup 2022 is being flagged as the world cup of controversies | Patrika News

प्रवासी मजदूरों से दुर्व्यवहारमानवाधिकार संगठन प्रवासी मजदूरों के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर कतर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर आलोचना कर रहे हैं। कतर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जिस तरह दुव्यवहार हो रहा है, वह लगातार सवालों के घेरे में है। बता दें कि एमनेस्टी, रियलिटी चेक 2021 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2014 में श्रम सुधारों के बाद भी वेतन रोकने और नौकरी बदलने को लेकर श्रमिकों पर केस करने जैसी चीजें अभी भी हो रही हैं। जबकि कतर की सरकार बेहतर श्रम कानून के दावे के साथ आरोपों का खंडन कर रही है। वहीं, एमनेस्टी और अन्य संगठनों ने फीफा से प्रवासी श्रमिकों को कुचलने के बदले फीफा से 440 मिलियन डॉलर देने को कहा है। इसके साथ ही जर्मनी समेत 10 यूरोपीय देशों के फुटबॉल संघों ने भी कतर में प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों में सुधार पर जोर दिया है।

एलजीबीटी+ विवाद

मुस्लिम देश कतर में समलैंगिकता को गलत और अवैध माना जाता है। एलजीबीटी+ समुदाय से आने वाले कुछ खिलाड़ियों ने इस पर अपनी चिंता जाहिर की है। इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम ने तो वन लव बैंड पहनकर खेलने तक की घोषणा कर दी थी। वहीं, कतर का कहना है कि विश्व कप में सभी का स्वागत है, चाहे कोई किसी भी समुदाय से क्यों न हो। लेकिन, इस आश्वासन के बावजूद समलैंगिक समुदाय में असुरक्षा के भाव देखने को मिले।

शराब पर प्रतिबंध

कतर में अल्कोहल पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जबकि फुटबॉल मैच के बीच अन्य देशों में शराब और बीयर पीना आम बात है। कतर में बीयर पीने की भी अनुमति नहीं है। हालांकि शर्तों के साथ शराब पीने की अनुमति है, वह सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर। टूर्नामेंट के मुख्य अधिकारी नासिर अल खातेर ने बताया कि शराब पीने वाले दर्शकों के लिए अलग से एक जगह बनाई गई है, ताकि वे अन्य फैंस के लिए मुसीबत न बनें।

यह भी पढ़ें

जानें कौन हैं सऊदी अरब के सलेम दावसारी, जिन्होंने अर्जेंटीना को दिया झटका

मैच पर हिजाब विवाद का साया

ईरान की टीम का सोमवार को इंग्लैंड से मैच हुआ था। जिसमें ईरान का राष्ट्रगान बजाया गया, राष्ट्रगान गाने की बजाय ईरान के खिलाड़ी खामोश नजर आए। इसका कारण ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन बताया गया। बताया जा रहा है कि चुप रहकर ईरानी खिलाड़ियों ने हिजाब विरोधी प्रदर्शन का समर्थन किया। हालांकि इससे पहले खिलाड़ियों ने हिजाब विरोधी प्रदर्शन के समर्थन को लेकर कुछ नहीं कहा था।

यह भी पढ़ें

अर्जेंटीना पर ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी में जश्न, सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान





Source link