प्राइवेट पार्ट में छिपा रखी थी 16 करोड़ की ड्रग्स, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला, डाॅक्टरों ने निकाले 60 केप्सूल

271

प्राइवेट पार्ट में छिपा रखी थी 16 करोड़ की ड्रग्स, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला, डाॅक्टरों ने निकाले 60 केप्सूल

Rajasthan News: ड्रग्स भरे 60 केप्सूल प्राइवेट पार्ट में छिपाकर एक विदेशी महिला जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। डॉक्टरों ने 60 केप्सूल निकाले। बरामद हुई ड्रग्स की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर दिसंबर में भी 90 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

 

हाइलाइट्स

  • ड्रग्स भरे केप्सूल प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई विदेशी महिला
  • डॉक्टरों ने 60 केप्सूल निकाले
  • बाजार कीमत बताई जा रही 16 करोड़ रुपये
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट (jaipur international airport ) पर ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। एक अफ्रीकी महिला अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में ड्रग्स से भरे 70-80 केप्सूल छिपाकर लाई थी। डीआरआई की टीम ने शनिवार 19 फरवरी को ही इस महिला को पकड़ लिया था लेकिन ड्रग्स होने के बावजूद डीआरआई की टीम ड्रग्स को बरामद नहीं कर सकी। बाद में महिला को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने रविवार और सोमवार को महिला के प्राइवेट पार्ट से कुल 60 केप्सूल बाहर निकाले जा चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अभी और केप्सूल छिपे हुए हैं जिन्हें निकालने के प्रयास चल रहे हैं।

लेबोरेट्री में होगी ड्रग्स की जांच, बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक बरामद किया गया ड्रग हाई क्वालिटि का है। इसकी जांच दिल्ली या पूणे की लैब से कराया जाएगा। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि 60 केप्सूल में छिपे ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। ड्रग्स की तस्करी करने वाली यह 32 वर्षीय महिला युगांडा की रहने वाली है। इसका नाम हैवेंस लोपेज बताया जा रहा है। फिलहाल यह महिला सवाई मानसिंह अस्पताल के जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम के साथ डीआरआई के अधिकारी भी अस्पताल में डटे हुए हैं।
navbharat times -प्राइवेट पार्ट में छिपा था 23 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया
दिसंबर में पकड़ी गई थी 90 करोड़ रुपए की हेरोइन
दो महीने पहले भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने कैन्या निवासी एक महिला यात्री के कब्जे से 90 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। कैन्या की महिला यात्री के कब्जे से 12 किलो 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। उस महिला के खिलाफ पूर्व में ही लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था क्योंकि सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दो विदेशी महिलाओं से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। उन्हीं के जरिए केन्या निवासी महिला यात्री द्वारा ड्रग्स की तस्करी करने की सूचना मिली थी।

अंडरवियर में छिपाकर रखा था 1.5 किलो सोना, ऐसे पकड़ाया

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : uganda woman smuggling drugs in private parts nabbed at jaipur aiport
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News