फरीदाबाद: आज आधी रात से 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा टोल टैक्स, KMP में भी चलना हुआ महंगा

112

फरीदाबाद: आज आधी रात से 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा टोल टैक्स, KMP में भी चलना हुआ महंगा

पलवल : आज गुरुवार आधी रात से टोल टैक्स 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया व स्टेट गवर्नमेंट के सभी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाया गया है। पलवल से मानेसर के लिए अब 80 के स्थान पर 90 रुपये देने होंगे। केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल वसूल करने वाली कंपनी के अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बढ़ी टोल दरें 31 मार्च रात 12 बजे बाद लागू हो जाएंगी। केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार चालक को पलवल से कुंडली के लिए एक तरफ के 220 रुपये की जगह 245 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ के बढ़े टैक्स के तौर पर 365 रुपये लगेंगे।

मिनी बस का 395 रुपये, ट्रक और बस का 830
मिनी बस का 395 रुपये, ट्रक और बस का 830, थ्री एक्सल कमर्शल वाहन का 905, हेवी कमर्शल वाहन का 1300 और ओवरसाइज वीकल का 1580 रुपये टैक्स देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव औरंगाबाद के नजदीक टोल बैरियर पर कार चालक को एक तरफ से 110 की जगह 120 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ 165 की जगह 185 रुपये टैक्स होगा। लाइट कमर्शल वीकल के 180 के स्थान पर 195 रुपये, बस और ट्रक का 375 की जगह 415 रुपये, हेवी कमर्शल वीकल का 590 की जगह 650 व ओवरसाइज वाहन के 715 की जगह 790 रुपये देने होंगे। रोजाना के साथ-साथ मासिक पास पर भी टैक्स बढ़ाया गया है। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर भी बढ़ा टोल टैक्स देना होगा।

अभी करीब डेढ़ लाख प्रॉपर्टी मालिकों ने टैक्स जमा नहीं
2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद नगर निगम दफ्तर खुला तो लोगों की भीड़ जुट गई। एनआईटी के बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय में बने सिटिजन फैसिलिटेशन सेंटर में सबसे ज्यादा भीड़ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों की दिखी। 31 मार्च तक छूट के साथ टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख है। इसके बाद नगर निगम लोगों से 18 फीसदी ब्याज के साथ टैक्स की वसूली करेगा। पिछले 4 महीनों में निगम ने 54 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली की है। निगम अधिकारियों के मुताबिक अभी करीब डेढ़ लाख प्रॉपर्टी मालिकों ने टैक्स जमा नहीं कराया है। इन पर करीब 100 करोड़ रुपये का बकाया है।

निगम क्षेत्र में 5 लाख से अधिक प्रॉपर्टी चिन्हित
2009-10 में नगर निगम ने सर्वे कराया था। उस सर्वे में निगम क्षेत्र में करीब 2.86 लाख प्रॉपर्टी चिन्हित की गई थीं। निगम सूत्रों ने बताया कि हाल में सरकार ने दोबारा सर्वे कराया है, जिसमें एक निजी कंपनी ने निगम क्षेत्र में 5 लाख से अधिक प्रॉपर्टी चिन्हित की हैं। निगम के पास इसका डेटा अभी पहुंच नहीं पाया है। जेडटीओ मुख्यालय विजय सिंह का कहना है 10 अप्रैल 2010 से लेकर 31 मार्च 2021 तक की बकाया राशि जमा कराने पर सरकार छूट दे रही है। इसके बाद 18 फीसदी ब्याज की दर के साथ टैक्स वसूला जाएगा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News