‘बबीता जी’ इंग्शिल में मास्टर तो इंजिनियर हैं ‘भिड़े’, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ‘तारक मेहता’ के स्टार्स

534


‘बबीता जी’ इंग्शिल में मास्टर तो इंजिनियर हैं ‘भिड़े’, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ‘तारक मेहता’ के स्टार्स

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो करीब 13 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘जेठालाल’ से लेकर ‘दयाबेन’ और ‘बापूजी’ तक, इसका हर किरदार दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। रील लाइफ में ये किरदार भले ही कम पढ़े-लिखे हों, पर इन्हें प्ले करने वाले कलाकार काफी पढ़े-लिखे हैं।

अमित भट्ट-बी.कॉम

‘तारक मेहता…’ में चंपकलाल गड़ा यानी बापूजी का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर अमित भट्ट ग्रैजुएट हैं और उन्होंने बी.कॉम किया है। वह फिलहाल परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और उनके दो जुड़वां बच्चे हैं।

दिलीप जोशी-ग्रैजुएट

navbharat times -

शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी भले ही कम पढ़े लिखे हों पर रियल लाइफ में वह भी ग्रैजुएट हैं और बीसीए किया हुआ है। उन्हें इंडियन नैशनल थिअटर के बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजिनियर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

मुनमुन दत्ता- इंग्लिश में मास्टर्स

navbharat times -

‘बबीता जी’ या मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर्स किया है। बचपन में उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर बतौर सिंगर काम किया।

ग्रैजुएट हैं जेनिफर मिस्त्री

navbharat times -

शो में मिसेज रोशन कौर सोढ़ी का रोल प्ले कर रहीं ऐक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी ग्रैजुएट हैं।

मकैनिकल इंजिनियर हैं मंदार चंदवादकर

navbharat times -

ऐक्टर मंदार चंदवादकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल प्ले करते हैं। ऐक्टर के अलावा वह मकैनिकल इंजिनियर भी हैं। ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद मंदार चंदवादकर ने दुबई में 1997 से 2000 तक इंजिनियर के तौर पर काम किया। लेकिन ऐक्टिंग में करियर बनाने के लिए मंदार नौकरी छोड़कर इंडिया वापस आ गए।

शैलेश लोढ़ा- मार्केटिंग में BSc और PG

-bsc-pg

‘तारक मेहता’ का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा रियल लाइफ में एक ऐक्टर होने के अलावा कवि, राइटर और कमीडियन भी हैं। उन्होंने मार्केटिंग में बीएससी और पोस्ट ग्रैजुएशन किया हुआ है।

निर्मल सोनी-ग्रैजुएट

navbharat times -

ऐक्टर निर्मल सोनी ‘तारक मेहता’ में डॉ. हाथी का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्होंने ग्रैजुएशन किया हुआ है। निर्मल सोनी ने साल 2009 में यह शो छोड़ दिया था, जिसके बाद कवि कुमार आजाद को साइन किया गया था। 2018 में कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था, जिसे बाद निर्मल सोनी ने ‘तारक मेहता’ में डॉ. हाथी के रोल में वापसी की।

श्याम पाठक-बी.कॉम

navbharat times -

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल के रोल में नजर आने वाले श्याम पाठक ने बी.कॉम किया है। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में ऐडमिशन लिया था, लेकिन एनसीडी में ऐडिमशन की खातिर उन्होंने इंस्टिट्यूट से नाम हटवा लिया।

सोनालिका जोशी-फैशन डिजाइनिंग में बीए

navbharat times -

‘मिसेज भिड़े’ यानी सोनालिका जोशी भी काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिअटर में बीए किया है।

तनुज महाशब्दे- मरीन इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा

navbharat times -

‘बबीता जी’ के पति मिस्टर अय्यर यानी तनुज महाशब्दे भी इंजिनियर हैं। जानकारी के मुताबिक, तनुज महाशब्दे ने मरीन इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। इसके अलावा उनके पास साउंड रिकॉर्डिंग और रिप्रॉडक्शन में भी डिग्री है।



Source link