बल्लेबाज उड़ाएंगे छक्के-चौके या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, एलिमिनेटर में कैसी होगी चेन्नई की पिच?

3
बल्लेबाज उड़ाएंगे छक्के-चौके या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, एलिमिनेटर में कैसी होगी चेन्नई की पिच?


बल्लेबाज उड़ाएंगे छक्के-चौके या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, एलिमिनेटर में कैसी होगी चेन्नई की पिच?

चेन्नई: बल्लेबाजों की फॉर्म में वापसी की बदौलत प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा। मुंबई की टीम पिछले आईपीएल सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी जिसके बाद मौजूदा सत्र में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई।लखनऊ को पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी। नियमित कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी के बाजवूद टीम का संतुलन बरकरार है और क्रुणाल पंड्या ने उपलब्ध विकल्पों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया है।

IPL 2023: GT और CSK को मिलेंगे दो मौके, जानें प्लेऑफ का शेड्यूल

कैसी होगी चेपॉक की पिच?

चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। यहां की पिच धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। इस साल शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने थे। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा था। इस मैच में पिच चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि बीसीसीआई पिच तैयार करवाएगी। ऐसे में हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी खतरनाक है। उनके पास बड़े-बड़े पिच हिटर हैं।

चेन्नई में मौसम का हाल?

फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम अच्छा दिख रहा है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के दौरान तापमान तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

टीम इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मायर्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक और करुण नायर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस जोर्डन, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा और सूर्यकुमार यादव।

IPL 2023: भाई vs भाई… प्लेऑफ में देखने को मिलेगी दो भाइयों में तकरार! कौन किस पर पड़ेगा भारीnavbharat times -IPL 2023: RCB की हार पर खुशी से मुंबई इंडियंस के झूमे खिलाड़ी, भरने लगे हुंकार, यूं मनाया प्लेऑफ में पहुंचने का जश्नnavbharat times -अब Z सिक्योरिटी में रहेंगे सौरव गांगुली, पश्चिम बंगाल सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?



Source link