बैंक अकाउंट और इंटरनेट के बिना मिलेगा एक लाख रुपये तक का ‘सरकारी’ लाभ, यहां जानिए पूरी डिटेल

205

बैंक अकाउंट और इंटरनेट के बिना मिलेगा एक लाख रुपये तक का ‘सरकारी’ लाभ, यहां जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रूपी (e-RUPI) डिजिटल वाउचर की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा की है। साथ ही e-RUPI को पूरी राशि भुनाए जाने तक एक से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की बेहतर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बैंक ने यह घोषणा की है। आरबीआई ने आज अपनी मॉनीटरी पॉलिसी रिव्यू में इसकी घोषणा की।

लाभार्थी बैंक अकाउंट और इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी अपने फीचर फोन पर e-RUPI रिसीव कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा कि e-RUPI प्रीपेड डिजिटल वाउचर को नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है और इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। यह पर्सन स्पेसिफिक और पर्पज स्पेसिफिक कैशलेस वाउचर है। इसका इस्तेमाल इंडिविजुअल, कंपनियां या सरकारें कर सकती है। यह यूपीआई प्लेटफॉर्म पर संचालित होता है। अभी प्रति वाउचर सीमा 10,000 रुपये है और इसके केवल एक ही बार भुनाया जा सकता है।

RBI Monetary Policy update: नहीं बढ़ेगी आपके लोन की किस्त, आरबीआई ने नहीं बदला रेपो रेट
क्या है e-RUPI
अभी e-RUPI वाउचर का इस्तेमाल COVID-19 वैक्सिनेशन के लिए किया जा रहा है। इसका दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आरबीआई ने कहा कि लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की डिजिटल डिलिवरी का लाभ देने के लिए e-RUPI की राशि की सीमा एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। इस बारे में NPCI जरूरी दिशानिर्देश जारी करेगा।

असल में e-RUPI एक डिजिटल वाउचर है जो लाभार्थी को उसके मोबाइल फोन पर SMS या QR कोड के रूप में मिलता है। यह एक प्रीपेड वाउचर है जिसे किसी भी सेंटर पर भुनाया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर सरकार किसी कर्मचारी के इलाज का खर्च उठाना चाहती है तो वह पार्टनर बैंक के जरिए एक निर्धारित अमाउंट का e-RUPI वाउचर जारी कर सकती है। कर्मचारी को उसके मोबाइल पर एक एसएमएस या क्यूआर कोड मिलेगा। वह उस अस्पताल में जाकर इलाज कर सकता है और e-RUPI वाउचर के जरिए पेमेंट कर सकता है।

navbharat times -RBI MPC updates: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की दस प्रमुख घोषणाएं जो आपको जाननी चाहिए
क्या है इसका फायदा
यह वन-टाइम कॉन्टैक्टलेस, कैशलेस वाउचर है जो मोड ऑफ पेमेंट पर आधारित है। इससे आपको कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना e-RUPI वाउचर का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है। e-RUPI के लिए आपको बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं है और यह इसे डिजिटल पेमेंट के दूसरों माध्यमों से अलग करता है। यह एक आसान, कॉन्टैक्टलेस, टू-स्टेप रिडेम्प्शन प्रोसेस है जिसमें पर्सनल डिटेल देने की भी जरूरत नहीं है।

e-RUPI का एक फायदा यह है कि इसे बेसिक फोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी इसके लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। माना जा रहा है कि e-RUPI डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में अहम भूमिका निभा सकता है। इसमें फिजिकल रूप में वाउचर जारी करने की जरूरत नहीं है इसलिए इसमें कॉस्ट में भी बचत होगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News