बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को खूब भा रहा बुंदेलखंड, प्राकृतिक सुंदरता से है परिपूर्ण

74


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को खूब भा रहा बुंदेलखंड, प्राकृतिक सुंदरता से है परिपूर्ण

बुंदेलखंड की प्राकृतिक सुंदरता ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों (Film Production Company) को रिझाया, नई फिल्म सिटी (New Film City) बनने से बुंदेलखंड के लोगों को होगा विशेष लाभ

झांसी. उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड (Bundelkhand) में दर्शनीय एवं आउटडोर शूटिंग (Outdoor Shooting) के लिहाज से कई महत्वपूर्ण स्थल हैं। इसलिए बुन्देलखंड बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) के कलाकारों को नई और बेहतर फिल्म बनाने के लिहाज खूब भा आ रहा है। बुंदेलखंड में कई जगह पर झील एवं नदियों के खूबसूरत तट भी हैं। सिनेमा एवं टेलीविजन जगत से जुडे़ कलाकार, निर्देशक भी खासे उत्साहित हैं। बुंदेलखंड के कलाकार भी इस पहल से खुश हैं। बुंदेलखंड की प्राकृतिक सुंदरता ने हमेशा हॉलीवुड और बॉलीवुड के फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों (Film Production Company) को रिझाया है। कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी इन स्थानों पर हुई हैं। इसके साथ ही इनमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे में कलाकारों ने फिल्म के लिए पर्याप्त लोकेशन वाले इस क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे बुंदेलखंड के फिल्म कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा।

बुंदेलखंड ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कई बडे़ दिग्गज कलाकार, गीतकार, निर्देशक दिए हैं। वन्य क्षेत्र, नदियों, पुरातत्व स्मारकों एवं प्राकृतिक सुंदरता से लबालब इस क्षेत्र में कई हिट फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। इनमें देवानंद अभिनीत फिल्म लव मैरिज, मणिरत्नम निर्देशित फिल्म रावण, वरुण धवन अभिनीत फिल्म सुई धागा, बद्रीनाथ की दुल्हानियां, सुतापा सिक दर की प्रोड्यूस फिल्म पिक्चर, अनुपम श्याम अभिनीत फिल्म कांजी हाउस, अटकन चटकन, हॉलीवुड फिल्म द लवर्स, वीर छत्रसाल व वीर हरदौल, यतीम सहित कई फिल्में शामिल हैं।

बुंदेलखंड के दिग्गज फिल्म कलाकारों एवं निर्देशकों का कहना है कि यहां नई फिल्म सिटी (New Flim City) बनने से बुंदेलखंड के लोगों को विशेष लाभ होगा। आउटडोर फिल्म की शूटिंग खूब होगी। इससे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शक बुंदेलखंड की खूबसूरती से परिचित होंगे। पर्यटन भी बढे़गा। लोगों को विभिन्न स्तरों पर रोजगार भी प्राप्त होगा। नई फिल्म सिटी में बुंदेलखंड की फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए टैक्स फ्री होना चाहिए। यहां के कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर दिए जाए। आउटडोर शूटिंग के लिए पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र बेहद रमणीय है।

बुंदेलखंड में बनना चाहिए फिल्म सिटी

अभिनेता एवं निर्देशक राजा बुंदेला (Raja Bundela) का मानना है कि फिल्म सिटी बुंदेलखंड में बनना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। ग्रामीण इलाकों में कई पुराने मकान कलात्मक हैं, जो फिल्म में चाहिए होते हैं। यहां की संस्कृति ने हॉलीवुड को भी रिझाया है। नई फिल्म सिटी स्थापित होने पर नई प्रतिभा को मुंबई में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। बुंदेलखंड के टेकभनीशियन, कलाकारों, कैमरा मैन आदि को प्रदेश में ही काम मिल जाएगा। यहां शूटिंग का काम भी बढ़ जाएगा। नई फिल्म सिटी से बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

बुंदेलखंड ने दिए बॉलीवुड को ये दिग्गज कलाकार

बुंदेलखंड ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा कई दिग्गज कलाकार, रंगकर्मी, तकनीशियन, निर्देशक एवं गीतकार दिए हैं। इनमें प्रमुख है फिल्म निर्देशक निसार अहमद अंसारी, गीतकार इंदीवर, अभिनेता जॉय मुखर्जी, निर्देशक राम मुखर्जी, सुबोध मुखर्जी, राजा बुंदेला, राम बुंदेला, शरद सक्सेना, जगदीप, मुकेश तिवारी, आशुतोष राणा, गोविंद नामदेव, राज शांडिल्य, के शैलेंद्र, विठ्ठल भाई पटेल, कुलदीप सिन्हा, मुकेश सक्सेना व अनिल सक्सेना आदि शामिल हैं।

बुंदेलखंड के दर्शनीय स्थल

बुंदेलखंड में दर्शनीय एवं आउटडोर शूटिंग के लिहाज से कई महत्वपूर्ण स्थल हैं। इनमें चित्रकूट के साथ ही ललितपुर में देवगढ़, चांदपुर – जहाजपुर, दुधई, रणछोड़ धाम क्षेत्र, सुकुवां ढुकुवां, मताटीला, झांसी में नारायण बाग, ऐतिहासिक किला, बरुआसागर, झरना, ओरछा में महल, वन्य जीव अभ्यारण, गढ़कुंडार का किला, बुंदेलखंड के कश्मीर कहे जाने वाला महोबा का चरखारी, बांदा में कालिंजर का दुर्ग, भूरागढ का किला, रंगगढ़ का किला, पन्ना में नेशनल पार्क, पांडव गुफा और फाल्स, अजयगढ़ किला, शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क, छतरी, करैरा पक्षी अभ्यारण आदि हैं।














Source link