बॉलीवुड स्टार का बेटा बनेगा ओलिंपिक चैंपियन, कड़ी ट्रेनिंग से खुद को बना रहा है लोहे जैसा मजबूत

5
बॉलीवुड स्टार का बेटा बनेगा ओलिंपिक चैंपियन, कड़ी ट्रेनिंग से खुद को बना रहा है लोहे जैसा मजबूत


बॉलीवुड स्टार का बेटा बनेगा ओलिंपिक चैंपियन, कड़ी ट्रेनिंग से खुद को बना रहा है लोहे जैसा मजबूत

नई दिल्ली: बॉलीवुड और तमिल फिल्मों के स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत तैराकी में एक अलग पहचान बना ली है। इसी साल वेदांत ने खेलो यूथ इंडिया गेम्स में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। वेदांत ने यह सफलता 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिता में हासिल की। वेदांत स्कूल के समय से ही तैराकी कर रहे हैं और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।वेदांत के पिता आर माधवन भी उनके उपलब्धि को खूब एंजॉय करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वेदांत जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स देते रहते हैं। वेदांत का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। 17 साल के वेदांत की ट्रेनिंग का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वह रेगिस्तान में सैंड से भरा एक भारी जैकेट पहनकर दौड़ लगा रहे हैं।


इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कड़ी धूप में ट्रेनिंग के कारण वह पसीने से पूरी लथपथ हैं। इतनी कम उम्र कड़ी ट्रेनिंग करने वाले वेदांत का सपना है कि वह एक दिन भारत के लिए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करें।

पिता से अलग बना रहे हैं पहचान

अक्सर देखा जाता है कि लगभग हर स्टार एक्टर के बच्चे बॉलीवुड की मायावी दुनिया यानी एक्टिंग में किस्मत आजमाते हैं। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक, धर्मेंद्र के बेटे सनी-बॉबी और बेटी ईशा सहित तमाम ऐसे उदाहरण हैं। कई बार तो इसी वजह से बॉलीवुड या फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों पर नेपोटिज्म के आरोप भी लगते रहे हैं, लेकिन वेदांत माधवन अपने पिता के पदचिन्हों को छोड़ कुछ और ही करने की ठान चुके हैं।

वेदांत अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं, बल्कि स्पोर्ट को अपनी किस्मत बना रहे हैं। फिल्मी जगत की चकाचौंध से दूर वह वास्तविक दुनिया के हीरो बनना चाहते हैं। अब तक वह सफल भी रहे हैं। उन्होंने अपने आयु वर्ग में कई नेशनल रिकॉर्ड को चकनाचूर किया है और गोल्ड मेडल हासिल करते हुए पिता से हटकर अपना नया मुकाम बनाने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

कैसा रहा है वेदांत का तैराकी में सफर

वेदांत पिछले साल जूनियर नेशनल तैराकी चैम्पियनशिप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था। उन्होंने ग्रुप-ए में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वेदांत ने यहां 16:01.73 सेकंड के समय से 2017 में बनाए गए 16:06.43 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। वेदांत ने इस मामले में अद्वैत पेज को पछाड़ा था।

वेदांत को पहली बार साल 2018 में बड़ी सफलता मिली थी जब उन्होंने थाईलैंड एज ग्रुप चैंपियनशिप 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी कई पदक जीत चुके हैं।

World Cup 2023: अब पाकिस्तान के खेल मंत्री की सुनिए, भारत में नहीं खेलना चाहते वर्ल्ड कप के मैच
navbharat times -Ambati Rayudu ने सुपर किंग्स को दिया धोखा, आखिरी वक्त पर खेलने से कर दिया मना
navbharat times -BAN W vs IND W: चार महीने बाद मैदान पर उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बांग्लादेश से मिलेगी टक्कर





Source link