भारत में कोरोना वायरस से हो रही मौतें चिंताजनक, सरकारें बताएं सही आंकड़े: WHO

126


भारत में कोरोना वायरस से हो रही मौतें चिंताजनक, सरकारें बताएं सही आंकड़े: WHO

हाइलाइट्स:

  • WHO की मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने भारत में मौतों के आंकड़े को चिंताजनक करार दिया
  • उन्‍होंने सरकारों से आह्वान किया है कि वे कोरोना से हो रही मौतों और संक्रमण के सही आंकड़े जारी करे
  • स्‍वामीनाथ ने कहा कि अगस्‍त महीने तक भारत में 10 लाख मौतें कोरोना संक्रमण से हो सकती हैं

ज‍िनेवा
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तबाही के बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने देश में संक्रमण की दर और मौतों के आंकड़े को चिंताजनक करार दिया। उन्‍होंने सरकारों से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस से हो रही मौतों और संक्रमण के मामलों के सही आंकड़े जारी करे। उन्‍होंने कहा कि अगस्‍त तक भारत में 10 लाख मौतें कोरोना संक्रमण से हो सकती हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्‍कार में स्‍वामीनाथन ने कहा कि भारत में अगस्‍त तक 10 लाख लोगों की मौत का अनुमान IHME का है। यह अनुमान उपलब्‍ध डेटा के आधार पर जताया गया है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍यवाणी नहीं है और यह बदल सकता है। स्‍वामीनाथन ने कहा, ‘इस समय यह कहना चाहूंगी कि हालात बहुत खराब हैं। भारत और दक्षिणीपूर्वी इलाके में हम जितने मामले और मौतें प्रतिदिन देख रहे हैं, वे हमारे लिए चिंता का विषय हैं।’
ब्रिटेन में बेहद प्रभावी निकली ऑक्‍सफर्ड-AstraZeneca की कोरोना वैक्‍सीन, 80 फीसदी कम हुईं मौतें
स्‍वामीनाथन ने कहा, ‘हमने यह भी महसूस किया है कि इन आंकड़ों को कम करके दिखाया गया है। वास्‍तविकता यह है कि दुनिया के हर देश ने कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और कुल संख्‍या को वास्‍तविक संख्‍या से कम करके दिखाया है।’ उन्‍होंने सरकारों से आह्वान किया कि वे कोरोना को लेकर सही आंकड़े जारी करें। इससे पहले सोमवार को डब्‍ल्‍यूचओ ने कहा था कि भारत में मिला कोरोना वायरस का स्‍ट्रेन चिंता का विषय है। संगठन ने भारतीय स्‍ट्रेन को वैश्विक स्‍तर पर चिंता का विषय करार दिया।

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 15.86 करोड़ हुए

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 15.86 करोड़ हो गए हैं, वहीं इस महामारी से अबतक 32.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इस महामारी से हुई मौतों की संख्या क्रमश: 158,616,506 और 3,299,447 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,743,117 मामले और 582,140 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है।

navbharat times -
संक्रमण के संदर्भ में, भारत 22,662,575 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामले वाले अन्य देशों में ब्राजील (15,209,990), फ्रांस (5,841,593), तुर्की (5,044,936), रूस (4,832,959), ब्रिटेन (4,452,956), इटली (4,116,287), स्पेन (3,581,392), जर्मनी (3,581,392) , अर्जेंटीना (3,165,121) और कोलम्बिया (3,015,301), मौतों के मामले में, ब्राजील 422,340 मौत के साथ दूसरे स्थान पर है। 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देशों में भारत में (246,116), मेक्सिको (219,089), ब्रिटेन (127,870), इटली (123,031), रूस (111,740) और फ्रांस (106,845) हैं।

Soumya Swaminathan

सौम्‍या स्‍वामीनाथ ने भारत के हालात पर जताई च‍िंंता



Source link