भारत में अपनी तरह का पहला : रिलायंस फाउंडेशन का ‘Vantara’ करेगा जीव संरक्षण, पुनर्वास, अनुसंधान और उपचार | Reliance Foundation 'Vantara' will do animal conservation, rehabilitation, research and treatment | News 4 Social

7
भारत में अपनी तरह का पहला : रिलायंस फाउंडेशन का ‘Vantara’ करेगा जीव संरक्षण, पुनर्वास, अनुसंधान और उपचार | Reliance Foundation 'Vantara' will do animal conservation, rehabilitation, research and treatment | News 4 Social

भारत में अपनी तरह का पहला : रिलायंस फाउंडेशन का ‘Vantara’ करेगा जीव संरक्षण, पुनर्वास, अनुसंधान और उपचार | Reliance Foundation 'Vantara' will do animal conservation, rehabilitation, research and treatment | News 4 Social

रिलायंस फाउंडेशन ने इस कार्य के लिए गुजरात के जामनगर में 3000 एकड़ में फैला एक आर्टिफिशिल जंगल तैयार किया है। जहां बचाई गई प्रजातियों के पनपने के लिए प्राकृतिक, समृद्ध इको-सिस्टम बनाया गया है।

‘वंतारा’ भारत में अपनी तरह की पहली पहल

पहल की विशेष जानकारी देते हुए रिलायंस के बोर्ड में निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि ‘वंतारा’ पहल (Vantara Initiative), भारत में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसकी संकल्पना और शुरुआत इसी के तहत की गई है कि पशु देखभाल और कल्याण में अग्रणी विशेषज्ञ इस पहल के साथ जुड़कर पशुओं के संरक्षण, पुर्नवास और देखभाल में अहम योगदान दे सकें।

अंबानी ने आगे कहा कि ‘वंतारा’ (Vantara) पहल का मुख्य उद्देश्य पशुओं का पुर्नवास, संरक्षण, अनुसंधान और उनके उपचार पर केंद्रित है। जिसके लिए विश्वस्तरीय व्यवस्था और विश्व भर के ऐसे विशेषज्ञों को जोड़ने का पहल किया जाएगा, जो इस दिशा में कार्य करने को लेकर उत्साहित हैं या लंबे समय से इस दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं।

अंबानी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, इस कार्यक्रम ने 200 से अधिक हाथियों को बचाया है, और हजारों अन्य जानवरों, पक्षियों को असुरक्षित स्थितियों से बाहर निकाला। गैंडा, तेंदुआ और मगरमच्छ जैसे जीवों का पुनर्वास किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में, वंतारा ने मेक्सिको जैसे देशों में विदेशी बचाव अभियानों में भी भाग लिया है।

reliance_foundation_vantara1.jpg

 

‘वंतारा’ को एक अग्रणी संरक्षण कार्यक्रम

अनंत अंबानी ने कहा, “मेरे लिए इसकी शुरुआत एक जुनून के रूप में हुई। वंतारा और हमारे प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध लोगों के साथ बहुत कम उम्र अब एक मिशन बन गई है। हमारी टीम भारत की गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी महत्वपूर्ण आवासों को बहाल करना चाहते हैं और प्रजातियों के लिए तत्काल खतरों का समाधान करना चाहते हैं और ‘वंतारा’ को एक अग्रणी संरक्षण कार्यक्रम स्थापित करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे प्रयास सफल रहे। भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय संघ जैसे संगठन प्रकृति संरक्षण (आईयूसीएन) और विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने इसमें योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News