भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, बारिश नहीं हो रही तो मौसम वैज्ञानिक को सोशल मीडिया पर कोसने लगे लोग

95
भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, बारिश नहीं हो रही तो मौसम वैज्ञानिक को सोशल मीडिया पर कोसने लगे लोग

भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, बारिश नहीं हो रही तो मौसम वैज्ञानिक को सोशल मीडिया पर कोसने लगे लोग

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में लोग शिद्दत से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वजह है भीषण उमस। पसीने की चिपचिपाहट और त्वचा की ‘चिड़चिड़ाहट’ से बेचैनी का आलम ये है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर मौसम वैज्ञानिक को ही कोसने लगे। वैज्ञानिक का कसूर सिर्फ इतना कि उन्होंने शनिवार से बारिश की ‘राहत भरी’ भविष्यवाणी की थी।

क्या है पूरा मामला
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट में अफसर महेश पलावत ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि दिल्ली-एनसीआर को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली और उत्तर भारत में हम सभी बहुत ही बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राहत के आसार दिख रहे हैं। कल से यानी 9 जुलाई के दोपहर से दिल्ली-एनसीआर, नॉर्थवेस्ट यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है।’

झूठ बोलना ठीक नहीं…उबल पड़ा यूजर
पलावत के इस ट्वीट पर एक यूजर ऐसा भड़का कि उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगा। संजू सिंह नाम के यूजर ने जवाब में लिखा, ‘मतलब जितनी तनख्वाह लेते हो उतनी तो सच बोल दिया करो, यह आम आदमी के टैक्स का पैसा है। हमेशा झूठ बोलना ठीक नही है। skymet की जगह #Liemet weather department ठीक रहेगा।’ यूजर के के ट्वीट से साफ था कि वह स्काईमेट को सरकारी मौसम एजेंसी समझने की भूल कर रहा था।

Delhi Weather News : हाय! कहां अटक गई दिल्ली की यह बारिश, जानें क्या कह रहा है मौसम विभाग

इसके जवाब में पलावत ने सफाई भी दी कि वह मौसम विभाग यानी IMD में नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘भाईसाहब मुझे कौन पैसे देता है। मैं मौसम विभाग में नही हूं। मैं भी टैक्स देता हूं। मैं तो बस फ्री सेवा कर रहा हूं। आपको पसंद नहीं है तो कोई बात नही।’

navbharat times -Delhi Weather: बारिश की संभावना कम, आज भी उमस करेगी परेशान, देखें दिल्ली में बारिश आने का नया शेड्यूल
कुछ और यूजर्स ने लिखा कि एक ही बात सुन-सुनकर वे पक गए हैं।

navbharat times -Delhi Monsoon: दिल्ली में साल दर साल बढ़ती जाएगी, क्या तैयार हैं हम? इस साल प्री-मॉनसून सीजन में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रेकार्ड
IMD ने शुक्रवार को हल्की बारिश का जताया था अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, दिल्ली वालों के लिए बारिश का इंतजार जस का तस बरकरार है। मानसून ने 30 जून को दिल्ली में दमदार तरीके से दस्तक दी थी और इस दौरान पहले दौर की भारी बारिश भी हुई थी, लेकिन बाद के दिनों में कम वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होता गया। हवा में नमी (humidity) की वजह से उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link