मधुरिमा तुली ‘बिग बॉस 13’ के बाद डिप्रेशन वाले हालात से जूझ रही थीं, कहा- वो 2 साल काफी भयानक था

114
मधुरिमा तुली ‘बिग बॉस 13’ के बाद डिप्रेशन वाले हालात से जूझ रही थीं, कहा- वो 2 साल काफी भयानक था


मधुरिमा तुली ‘बिग बॉस 13’ के बाद डिप्रेशन वाले हालात से जूझ रही थीं, कहा- वो 2 साल काफी भयानक था

मधुरिमा तुली ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं और इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री से दूर रह रही हैं। हालांकि, इस वक्त मधुरिमा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘हया’ की जमकर चर्चा हो रही है। मधुरिमा को अक्सर लोग ‘बिग बॉस 13’ के उस एपिसोड को लेकर याद किया करते हैं जिसमें वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्या को फ्राई पैन से गुस्से में पीटती नजर आई थीं। हालांकि, जो पर्दे पर दिखा मधुरिमा रियल लाइफ में उससे काफी अलग हैं। मधुरिमा पिछले काफी समय से डिप्रेशन जैसे हालात से जूझ रही हैं और अपनी ढेर सारी कहानियां उन्हें यहां हमसे भी शेयर की हैं। मधुरिमा के साथ उनकी मां विजया पंत तुली भी मौजूद थीं, जो सपोर्टिव मां, बेहद स्ट्रॉन्ग महिला होने के साथ-साथ माउंटेंनियर भी हैं।

मधुरिमा मानती हैं- सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी रह गई
Madhurima Tuli अपनी लाइफ को लेकर इस इंटरव्यू में खुलकर बातें की हैं। मधुरिमा ‘कुमकुम भाग्य’, ‘चंद्रकांता’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’, ‘नच बलिये’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम कर चुकीं मधुरिमा मानती हैं कि उनमें कुछ कमियां रह गईं। उन्होंने बताया, ‘मेरी चूक ये रही कि इतनी बड़ी फिल्म मिलने के बाद भी मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी रही। सबसे जरूरी सेल्फ कॉन्फिडेंस रहता है और वहां आप अगर डावांडोल हो जाओ तो सबकुछ खत्म हो जाता है। तो फिर आप आगे कैसे बढ़ोगे।’

मधुरिमा तुली Exclusive: शादी की बात पर तोड़फोड़ कर देती हूं

पीआर स्ट्रॉन्ग नहीं रखने का भी है मलाल
इसके अलावा Madhurima Tuli यह भी कहती हैं कि उन्होंने पीआर भी ठीक से नहीं किया, जो करना बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘ये शोबिज है और वही नहीं किया तो क्या फायदा। इसके अलावा सर्कल भी बहुत जरूरी है, आपके कौन दोस्त हैं, क्या काम करते हैं उससे बहुत फर्क पड़ता है। क्योंकि वो आपको मोटिमेट भी करते हैं। नसीब अगर स्ट्रॉन्ग होता तो… वैसे नसीब तो स्ट्रॉन्ग ही था लेकिन मेन से सेल्फ कॉन्फिडेंस है।’

मधुरिमा तुली की शादी करवाना चाहती हैं मां, कही ये बात

कहा- ‘बिग बॉस’ ने काफी कुछ सिखाया है मुझे
Madhurima Tuli ने अपने काम में 2 साल के गैप पर कहा कि इसकी पहली वजह लॉकडाउन रही, जिसमें कुछ काम ही नहीं मिल रहा था और सबकुछ ठप्प पड़ा हुआ था। दूसरा ये बिग बॉस के बाद जैसे छाप पड़ गया। हालांकि, मैंने बिग बॉस में काफी कुछ सीखा है। लाइफ के बारे में, अपने बारे में, बिग बॉस ने काफी कुछ सिखाया है मुझे।’ मधुरिमा ने कहा कि अगली बार अगर उन्हें इस शो में जाने का मौका मिला तो वह अब वहां काफी अच्छे से रहेंगी।

Interview: मधुरिमा तुली, विशाल आदित्‍य सिंह और उनका Khwabeeda म्‍यूजिक वीडियो

‘रिऐलिटी शो में 24 घंटे कैमरा आपके सामने है, अगर भूल गए तो बवाल हो सकता है’
मधुरिमा तुली ने बताया, ‘मैं कई बार भावनाओं में बह जाती हूं। रिऐलिटी शो ऐसा है जिसमें 24 घंटे कैमरा आपके सामने है। अगर आप भूल गए और आपने कुछ गलत हरकत कर दी त उसपर बहुत बड़ा बवाल हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि वो इस बात का हमेशा ध्यान रखती थीं कि कैमरा है, लेकिन उस मोमेंट पर ये ध्यान रहता जो वहां हुआ वो नहीं होता।

‘मैं किसी पार्टी में नहीं जाती कि बात क्या करूंगी’
उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ी शर्मीली किस्म की हूं, थोड़ी इंट्रोवर्ट हूं। अब मुझे समझ आया है कि आपको दिखना जरूरी है। पहले मैं काफी इंट्रोवर्ट थी, न कहीं मैं किसी पार्टी में जाती थी और हर जगह मना कर देती थी। ऐसे में सामने वाला भी मान लेता है कि उसको बुलाओ तो वो आती नहीं है और ऐसा ही मेरा सिचुएशन हो गया था। मैं घबरा जाती थी। मैं इंट्रोवर्ट हूं तो मुझे लगता था कि मैं वहां जाकर बात क्या करूंगी।’ मधुरिमा ने बताया कि पहले वो हर जगह मम्मी के साथ ही जाती थी और फिर लोग इसपर उंगलियां उठाने लगे तो इसके बाद उन्होंने जाना ही छोड़ दिया।

शादी की बात पर वह घर में तोड़फोड़ भी कर देती हैं मधुरिमा तुली
Madhurima Tuli और उनकी मां ने उनकी शादी पर भी बातचीत की। मधुरिमा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के लिए बहुत अच्छे रिश्ते आए, लेकिन वह इसके लिए उनपर दवाब नहीं बनाती हैं क्योंकि इससे उनके काम पर असर न हो जाए। उन्होंने कहा कि वह बड़ी हैं और खुद तय कर सकती हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है। मधुरिमा ने बताया कि शादी क लेकर पापा से उनकी लड़ाइयां हो जाती हैं, इसलिए इस टॉपिक पर वे बातें ही नहीं करते। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी की बात पर वह घर में तोड़फोड़ भी कर देती हैं। मधुरिमा शादी के डिस्कशन पर गुस्साते हुए अपनी मां का अवॉर्ड भी तोड़ दिया है।

‘भले ही लोग मुझे गोल्ड डिगर बोलें या फिर कुछ और, मुझे इसकी परवाह नहीं’
हालांकि, मधुरिमा ने इस इंटरव्यू में खुद अपनी शादी पर बातें की और बताया वह अपने लिए ऐसा लड़का देख रही हैं जो उन्हें ऐसे ही अपनाए जैसी वो हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लड़का हो जो मुझे अपनाए, मेरी फैमिली को अपनाए, मुझे खुश रखे और सबसे जरूरी ये ही को वो पैसे वाला होना चाहिए। भले ही लोग मुझे गोल्ड डिगर बोलें या फिर कुछ और, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मुझे काम के बीच अगर कोई अच्छा जीवनसाथी मिल जाए तो मैं पक्का शादी कर लूंगी। मुझे शादी से कोई ऐतराज नहीं है, बस मैं अब तक घबराती थी शादी से, लेकिन अब मैं मेंटली तैयार हूं।’ हाल ही में ललित मोदी के पोस्ट के बाद सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर लोगों ने उनपर खूब निशाना साधा था। मधुरिमा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसनमें कुछ बुरा है। ये उनका रिलेशनशिप है, उनकी आपस में अंडरस्टैंडिंग है, हमलोग कौन हैं बोलने वाले कि वो गोल्ड डिगर है। वो खुद के दम पर खड़ी हैं, वो इंडिपेंडेंट वुमन हैं, वो बच्चों को पाल रही हैं, बोलने वाले कुछ भी बोलते हैं।’

‘बिग बॉस से निकलने के बाद झटका लगा’
मधुरिमा पिछले 2 साल से इंडस्ट्री से कटकर रहीं और इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस से निकलने के बाद झटका लगा। मैं दिखाती नहीं थी क्योंकि मैं थोड़ी इंट्रोवर्ट हूं। लेकिन अंदर ही अंदर वो दुख या डिप्रेशन कह लें वो बढ़ती चली गई। वैसे काम थोड़ा-बहुत चल रहा था। मेरा शो आया था अवरोध और उसकी वजह से मैं संभली रही। अब जाकर मैं उससे बाहर निकल पाई हूं। वो दो साल जो लॉकडाउन के दौरान का था वो काफी भयानक था।’

मां ने कहा- उन दिनों मधुरिमा कमरे में पड़ी रहती थी, बाहर नहीं निकलती थीं
उनकी मां ने कहा, ‘मैं उस समय भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये पहले जैसी मधुरिमा हो जाए, जो पहले अपने मम्मी-पापा का ध्यान रखती थी, लेकिन इसका ही ध्यान हमें रखना पड़ रहा था कि कुछ एक शब्द मुंह से नहीं निकाल सकते थे। इसे लगता था कि सब इसके खिलाफ बोल रहे हैं। काफी परेशान रहने लगी थी ये, कमरे में बैठे रहना, रूम से बाहर ही नहीं निकलती थी। अकेली घूमना छोड़ दी थी, बाहर निकलना छोड़ दी थी। फिर धीरे-धीरे करके हमने इसे बाहर निकाला। वो 2 साल इस तरह हमारे बीते हैं जिसका वर्णन करना बहुत मुश्किल है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता है। मैं तो किसी के बारे में सुनती थी कि डिप्रेशन में चले गए तो ऐसा हो गया, हमने ये सब बस सुना था लेकिन इसे देखा तो समझ में आया। तब लॉकडाउन हो गया था तो उसके पापा भी आ गए थे। पापा से ये हद से ज्यादा प्यार करती है। अपने पापा के कारण ये बहुत संभल गई।’



Source link