मस्जिदों में लग रहे झंडे, भोपाल के शहर काजी ने जारी किया सीसीटीवी लगाने का फरमान | City Qazi of Bhopal issued a decree to install CCTV | Patrika News

346

मस्जिदों में लग रहे झंडे, भोपाल के शहर काजी ने जारी किया सीसीटीवी लगाने का फरमान | City Qazi of Bhopal issued a decree to install CCTV | Patrika News

मजिस्दों से जुड़े लोगों को फरमान जारी

भोपाल

Updated: April 13, 2022 03:47:46 pm

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जगहों पर दंगे भड़के हैं। इस पर भोपाल के शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अहम बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि भाईचारा कायम रखें, सभी एक-दूसरे का साथ दें। रमजान का पवित्र माह चल रहा है जोकि इबादत का महीना है। ऐसे में शांति व सद्भाव बनाए रखें। इसके साथ ही शहर काजी ने प्रदेश की सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही। इस संबंध में मजिस्दों से जुड़े लोगों को फरमान भी जारी किया गया है। खास बात यह है कि उनकी इस बात को अच्छी पहल करार देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी स्‍वागत किया है।

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया था कि खरगोन और सेंधवा में राम नवमी के जुलूस के दौरान लोग मस्जिदों की दीवारों पर चढ़ गए और भगवा झंडा लगाया दिया। इसके कारण ही दंगे भड़के। उनका कहना है कि मुस्लिम समाज का निशाना बनाया जा रहा है. उनके घर व दुकान तोड़े जा रहे हैं।

भाईचारा बनाए रखने के लिए शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने मस्जिदों में सीसीटीवी लगाने की अपील की है। उनका मानना है कि इससे आसामजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। कुछ असामाजिक तत्व दंगा भड़काने के लिए हरकत करते हैं लेकिन मस्जिदों पर सीसीटीवी लग जाएंगे तो हरकत सीसीटीवी में कैद हो जाएगी। ऐसी हरकत करने वाले लोगों का पता चल जाएगा। इससे उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी।

शहर काजी ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को भी पत्र लिखा है। उन्होंने शांति व सद्भभाव में जहर घोलने का काम करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। इधर मस्जिदों में सीसीटीवी लगाने की उनकी अपील का प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने स्‍वागत किया है। मिश्रा के मुताबिक भोपाल शहर काजी की यह अच्छी पहल है। अगर किसी कदम से आपसी भ्रम दूर होता है और परस्पर विश्वास बढ़ता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर CCTV कैमरे लगाने का भोपाल काजी साहब का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने गृह मंत्री से मस्जिदों पर लगाये जाने वाले CCTV कैमरों को भोपाल पुलिस के Bhopal Eye से जोड़ने की मांग की। ज्ञातव्य है कि Bhopal Eye एक सॉफ्टवेयर है. शहर के सभी CCTV के इस मानिटरिंग सिस्टम से पुलिस 24 घंटे शहर की हर गतिविधियों पर नज़र रखती है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News