महागठबंधन एक फिल्म, लालू यादव डायरेक्टर; RJD सुप्रीमो के बिहार लौटने पर राजनीति तेज, BJP का अटैक

13
महागठबंधन एक फिल्म, लालू यादव डायरेक्टर; RJD सुप्रीमो के बिहार लौटने पर राजनीति तेज, BJP का अटैक

महागठबंधन एक फिल्म, लालू यादव डायरेक्टर; RJD सुप्रीमो के बिहार लौटने पर राजनीति तेज, BJP का अटैक

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 4 महीने बाद आज बिहार लौट रहे हैं। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहली बार पटना आ रहे लालू प्रसाद यादव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने लालू के आगमन को लेकर पूरे महा गठबंधन पर करारा प्रहार किया है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन एक फिल्म है और लालू प्रसाद यादव उसके डायरेक्टर हैं। नीतीश कुमार के सुपर पावर अब उनके करीब आ रहे हैं। बीजेपी प्रदे अध्यक्ष के बयान पर महागठबंधन के घटक दलों नें खलबली मच गई है। आरजेडी नेता ने अमित शाह पर हमला बोला है।

लालू यादव के आगमन पर पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से सवाल किया। उन्होंने पूरे महागठबंधन पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन चल रहा है वह एक फिल्म है।  नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और अन्य लोग इसके साधारण एक्टर हैं और लालू प्रसाद यादव इसके असली डायरेक्टर।  अब डायरेक्टर साहब पटना आ रहे हैं तो नीतीश जी के लिए अच्छी बात है।  अब उनके सुपर पावर उनके करीब रहेंगे।  सम्राट चौधरी ने यह दावा किया कि लालू यादव के आगमन से भारतीय जनता पार्टी के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महागठबंधन चाहे कुछ भी कर ले लेकिन, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दावा किया कि जदयू और आरजेडी का खाता भी नहीं खुलेगा। 

क्या है नीतीश कुमार का ‘एक के मुकाबले एक’ फॉर्मूला, जिससे 500 सीटें साधने की हो रही तैयारी

लालू यादव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तंज कसने के बाद महागठबंधन में खलबली मच गई है। जेडीयू और आरजेडी दोनों लालू यादव के बचाव में उतर गई है।  दोनों दलों के नेताओं ने सम्राट चौधरी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जदयू नेता नीरज ने कहा है कि बीजेपी पर लानत है कि ऐसी भाषा बोलने वाले को प्रदेश का कमान थमा दिया।  लगता है कि सरस्वती शिशु मंदिर में इसी भाषा की पढ़ाई कराई जाती है। लालू यादव बिहार के बड़े नेता हैं उनके बारे में कुछ बोलने से पहले अच्छी तरह सोच समझ लेना चाहिए।

1995 में लालू यादव को हराने के लिए लड़ी आनंद मोहन की बिपीपा लेकिन लालू को ही जिता बैठी, कैसे?

दूसरी और राजद की प्रवक्ता ऐज्या यादव ने भी सम्राट चौधरी के बहाने अमित शाह पर पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह मदारी हैं जिनके अंदर में सम्राट चौधरी काम कर रहे हैं। जिस लालू यादव ने उन्हें  मंत्री बनाया उनके बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग सम्राट चौधरी की मर्यादा को दर्शाता है। कांग्रेस नेता कुंतल कृष्ण ने भी लायू यादव पर टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष को आड़े हाथो लिया।

default -लालू यादव से दिल्ली में मिले अखिलेश यादव, फोटो ट्वीट कर लिखी यह बात, क्या है मुलाकात के मायने?

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद आज पटना आ रहे हैं। चार माह बाद उनकी पटना वापसी हो रही है।। इन दिनों उपमुख्यमंत्री व लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली में हैं। तेजस्वी के साथ ही लालू प्रसाद के पटना लौटने की सूचना है।  दिसंबर 2022 में लालू प्रसाद का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। श्री प्रसाद इन दिनों दिल्ली में अपनी पुत्री सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वहां वे सिंगापुर के डॉक्टरों के दिशा-निर्देश के अनुसार स्थानीय चिकित्सकों की देखरेख में हैं। लालू प्रसाद ने दिल्ली जाकर मिलने वाले सभी प्रमुख पार्टी नेताओं के समक्ष बार-बार पटना जाने का जिक्र कर चुके हैं। हालांकि, चिकित्सकों की अनुमति के बाद ही उन्हें पटना लाया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News