महेश बाबू का थिएटर तो अल्लू अर्जुन का रेस्टोरेंट… साइड बिजनेस से भी खूब नोट छापते हैं ये साउथ स्टार्स

114
महेश बाबू का थिएटर तो अल्लू अर्जुन का रेस्टोरेंट… साइड बिजनेस से भी खूब नोट छापते हैं ये साउथ स्टार्स

महेश बाबू का थिएटर तो अल्लू अर्जुन का रेस्टोरेंट… साइड बिजनेस से भी खूब नोट छापते हैं ये साउथ स्टार्स

महेश बाबू से लेकर राम चरण तक, साउथ के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें बहुत चाहते हैं और इनकी फिल्मों पर भी खूब प्यार लुटाते हैं। इन स्टार्स की मूवीज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार्स फिल्मों से पैसे कमाने के अलावा साइड बिजनेस से भी करोड़ों रुपये छापते हैं। इन एक्टर्स में महेश बाबू, राम चरण, अल्लू अर्जुन, थलपति विजय, राणा दग्गुबाती और नागार्जुन अक्किनेनी सहित कई नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं इन हस्तियों के दूसरे सोर्स ऑफ इनकम के बारे में।

अल्लू अर्जुन ने खरीदा थिएटर


Koimoi.com की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में बफेलो विंग्स के फ्रैंचाइजी राइट्स को पाकर बिजनेस में एंट्री की है। उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ‘पिक-ए-बू’ फोटो स्टूडियो की मालकिन हैं। ‘पुष्पा’ एक्टर हाल ही में थिएटर्स के मालिक भी बन गए हैं और एशियन सिनेमा के साथ मिलकर इसका नाम AAA सिनेमा रखा है। ये थिएटर्स अगले साल खुल सकते हैं।

Deepika Padukone: एसएस राजामौली की फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री, महेश बाबू संग स्क्रीन पर करेंगी रोमांस?
महेश बाबू का थिएटर और रेस्टोरेंट


अब बात करते हैं महेश बाबू की, जो लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद में ‘एशियाई महेश बाबू थिएटर्स’ के साथ बिजनेस में एंट्री की है। महेश और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

राम चरण के तो कई साइड बिजनेस हैं


RRR फिल्म से देशभर में नाम कमाने वाले एक्टर राम चरण के पास TrueJet नाम की एक एयरलाइन है। इसके अलावा उनका कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी नाम से प्रोडक्शन हाउस है। सिर्फ यही नहीं, राम चरण की वाइफ के पास अपोलो हॉस्पिटल का हिस्सा है और एक्टर का अपना हैदराबाद पोलो और राइडिंग क्लब है।

नागार्जुन का प्रोडक्शन हाउस


नागार्जुन अक्किनेनी की बात करें तो प्रोडक्शन हाउस अन्नपूर्णा स्टूडियो में उनका बहुत बड़ा हिस्सा है, जो हैदराबाद के सबसे महंगे इलाकों में से एक में 7 एकड़ में फैला हुआ है।

navbharat times -Kantara Mistakes: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ में अल्लू की ‘पुष्पा’ का है तड़का! क्‍या आपने नोटिस की ये 5 बातें?
थलपति विजय और राणा दग्गुबाती भी पीछे नहीं


रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि थलपति विजय तमिलनाडु में कई वेडिंग हॉल्स और कन्वेन्शन सेंटर्स के मालिक हैं। वहीं, ‘बाहुबली’ फिल्म में दमदार एक्टिंग करने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती KWAN में प्रमुख पद पर हैं, ये लीडिंग टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है। इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक लेबल, कॉमिक बुक कंपनी अमर चित्र कथा और टेक स्टार्ट-अप्स के लिए एक बिजनेस एक्सेलेरेटर प्रोग्राम है।