मिदनापुर नगरपालिका चुनाव : एक ही वार्ड से तृणमूल के दो उम्मीदवार कर रहे प्रचार | Two Trinamool candidates are campaigning from the same ward | Patrika News

91

मिदनापुर नगरपालिका चुनाव : एक ही वार्ड से तृणमूल के दो उम्मीदवार कर रहे प्रचार | Two Trinamool candidates are campaigning from the same ward | Patrika News

मिदनापुर नगरपालिका चुनाव 27 फरवरी है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है लेकिन मिदनापुर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 14 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर अजीब स्थिति देखने को मिल रही है। वार्ड के मतदाता काफी भ्रमित हो रहे हैं कि तृणमूल उम्मीदवार कौन है।

जयपुर

Published: February 06, 2022 11:15:00 pm

कोलकाता/खड़गपुर. मिदनापुर नगरपालिका चुनाव 27 फरवरी है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है लेकिन मिदनापुर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 14 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर अजीब स्थिति देखने को मिल रही है। वार्ड के मतदाता काफी भ्रमित हो रहे हैं कि तृणमूल उम्मीदवार कौन है।
मिदनापुर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 14 में सूची में नाम होने के कारण एक ही वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए तृणमूल के दो उम्मीदवार अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। उनके समर्थकों ने दीवार पर उनका नाम लिख डाला। जिससे स्थानीय नेता व समर्थक असंजस में है तो स्थानीय लोग उम्मीदवार जानने के बारे में उत्सुक है।
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर तृणमूल की तरफ से लड़ कौन रहा है। वहीं इस बारे में तृणमूल के आला नेता मौन है। वे इस बारे में कुछ भी कहने सुनने से इनकार कर रहे हैं।गौरतलब है कि मिदनापुर नगरपालिका चुनाव के लिए तृणमूल की ओर से घोषित पहली सूची में अर्पिता राय नायक को उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन फेरबदल के बाद दूसरी सूची में संघमित्रा पाल को तृणमूल उम्मीदवार बताया गया है। जिसके बाद से दोनों ने अपने को तृणमूल उम्मीदवार बताकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है।

दीवार लेखन करती तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी।

हुगली में विरोध के साथ चुनाव प्रचार दूसरी तरफ हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद से निवर्तमान पार्षदों का टिकट कटने से जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं श्रीरामपुर नगरपालिका के वार्ड सात से एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमन पार्षद तथा पूर्व बोर्ड ऑफ मेंबर रहे संतोष सिंह का नाम उम्मीदवार के तौर पर घोषित होते ही दीवार लेखन का काम शुरू कर दिया गया। संतोष सिंह बताया कि उनके वार्ड में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग एवं दीवार लेखन कार्य अपने अंतिम चरण में है। सबसे पहले उन्हीं के वार्ड में दीवार लेखन का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड से पहले उनकी पत्नी फिर वह पार्षद रह चुके हैं। वार्ड में विकासमूलक कोई कार्य अधूरा नहीं। सिर्फ उन्हें जनजागरण अभियान चलाना है। वार्ड को स्वच्छ गंदगी मुक्त रखने के लिए लोगों से अपील करेंगे कि कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में डाले। पालिका और जनसेवक का सहयोग करें। पार्टी का एक ही नारा है। सबका साथ सबका विकास। उन्हें गैर राजनीतिक दल के लोगों का भी काम करना है। हमारे नजर में कोई विरोधी नहीं। जीत तो तय है। राजनीतिक मैदान में कोई चुनौती नहीं। चुनौती है सिर्फ जनता के लिए काम करना।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News