मिलिंद सोमन को मिला था दीपक तिजोरी वाला रोल, मेकर्स ने 75 % शूट करके अचानक बंद कर दी थी फिल्म

71


मिलिंद सोमन को मिला था दीपक तिजोरी वाला रोल, मेकर्स ने 75 % शूट करके अचानक बंद कर दी थी फिल्म

बॉलिवुड की कुछ यादगार फिल्मों को याद किया जाए तो उसमें आमिर खान (Aamir Khan), दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), मामिक, आयशा जुल्का और पूजा बेदी के लीड रोल वाली फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) को जरूर रखा जाएगा। आज भी अगर कोई फिल्म मेकर कॉलेज या स्पोर्ट्स जैसे सबजेक्ट पर फिल्म बना रहा है तो यह फिल्म उसके लिए प्रेरणा का काम करेगी। फिल्म को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था और इसका म्यूजिक भी सुपरहिट था।

मिलिंद सोमन ने कर ली थी 75 पर्सेंट शूटिंग
फिल्म में दीपक तिजोरी का निगेटिव किरदार था लेकिन इसे काफी पसंद किया गया था। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर दीपक ने इसके बारे में बात की है। ‘बॉलिवुड हंगामा’ से बात करते हुए दीपक ने फिल्म के बारे में बहुत सी दिलचस्प बातें बताई हैं। दीपक ने बताया कि जब उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था तो उन्हें निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘शेखर का किरदार मिलिंद सोमन (Milind Soman) को मिला था और 75 पर्सेंट फिल्म की शूटिंग भी उन्हीं के साथ हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को ही बंद कर दिया। कुछ समय के लिए यह बंद पड़ी रही। मुझे यह भी पता था कि उन्होंने इसकी शूटिंग कर ली है क्योंकि मुझे तो पहले ही निकाल दिया गया था।’
अक्षय कुमार को आमिर खान की इस फिल्म के ऑडिशन में कर दिया गया था रिजेक्ट
बदल गई फिल्म की पूरी कास्ट
दीपक तिजोरी ने बताया कि पहले फिल्म की कास्ट बिल्कुल अलग ही थी। उन्होंने बताया, ‘आयशा जुल्का की जगह गिरिजा शेट्टर को लिया गया था और पूजा बेदी वाले रोल के लिए करिश्मा पहुजा को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में पूरी कास्ट बदल गई। बाद में आमिर खान ने ही मंसूर खान को मुझे कास्ट करने के लिए कहा था। आमिर ने महेश भट्ट से बात की थी और उन्होंने ही मुझे मंसूर खान से मिलने भेजा था। इसके बाद पूरी फिल्म ही बदल गई। नासिर खान और मंसूर ने बताया कि फिल्म को एक बार फिर बनाया जा रहा है और मुझे मिलिंद सोमन वाले रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है। इस बारे में मिलिंद को पहले ही बता दिया गया था।’
navbharat times -‘खिलाड़ी’ की रिलीज के 28 साल पूरे, अक्षय कुमार ने कह दी बड़ी बात
कॉलेज में आमिर के सीनियर थे दीपक
‘जो जीता वही सिकंदर’ में दीपक तिजोरी के साथ आमिर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मैं और आमिर एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे। वह मेरे जूनियर थे। परेश रावल, फिरोज अब्बास खान, विपुल शाह, जेडी मजीठिया मेरे सीनियर थे। आमिर को भी लगा कि मेरे लिए यह किरदार बढ़िया रहेगा। इसी तरह आमिर ने ही मुझे फिल्म ‘गुलाम’ में चार्ली वाला रोल दिया था।’
navbharat times -दीपक तिजोरी को जमकर लताड़ा बीवी शिवानी ने, कहा-इस बार लिमिट क्रॉस दी दीपक ने
उस समय फ्लॉप थी फिल्म
भले ही आज इस फिल्म को बॉलिवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता हो लेकिन उस समय यह हिट नहीं हुई थी। इस बारे में दीपक कहते हैं, ‘फिल्म केवल दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में चली थी। छोटे शहरों में तो इसकी बैंड बज गई थी। वहां लोग कहते थे कि इस फिल्म का नाम तो साइकल रेस होना चाहिए था। ऐसा ही कुछ ‘अंदाज अपना अपना’ और 83 के साथ भी हुआ। हालांकि मुझे अब खुशी है कि लोगों के लिए यह फिल्म एक यादगार बन चुकी है।’



Source link