मुख्यमंत्री अब मंत्री-विधायक संग करेंगे विपक्षी भाजपा से मुकाबले की तैयारी | CM will now prepare with Minister-MLA to compete with opposition BJP | Patrika News

131

मुख्यमंत्री अब मंत्री-विधायक संग करेंगे विपक्षी भाजपा से मुकाबले की तैयारी | CM will now prepare with Minister-MLA to compete with opposition BJP | Patrika News

कांग्रेस विधायकों का चिंतन शिविर 6 व 7 को फरवरी को होने जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री-मंत्री और विधायक दो दिन होटल में ही रहेंगे। इसके लिए दिल्ली रोड पर होटल देखा जा रहा है। इसमें विपक्षा भाजपा को सड़क से सदन तक जवाब देने की रणनीतिय तैयार होगी। में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। चिंतन शिविर के जरिए नाराज विधायकों को भी साधा जाएगा।

 

जयपुर

Published: February 03, 2022 11:04:03 pm

जयपुर. प्रदेश के कांग्रेस विधायक बाड़ाबंदी के बाद अब चिंतन शिविर के नाम पर दो दिन 6 और 7 फरवरी को होटल में रहेंगे। विधायक और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अजय माकन भी दोनों होटल में रहेंगे। दिल्ली रोड पर यह चिंतन शिविर होगा। इसके लिए पार्टी की ओर से होटल की तलाश की जा रही है। चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य विधानसभा के बजट सत्र में जाने से पहले सभी विधायकों को एक मंच पर लाना और उनकी समस्याओं को सुनना है। शिविर मुख्य रूप से विपक्ष के रीट, अलवर दुष्कर्म मामले और किसानों की सम्पूर्ण ऋण माफी जैसे मुद्दों को लेकर किए जाने वाले हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाने को लेकर रखा गया है।

pcc office

सरकार में मंत्री पद, संसदीय सचिव और राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार का साथ दे रहे निर्दलीय, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के साथ ही पार्टी विधायकों में भी नाराजगी की लगातार खबरें आ रही थी। उधर, विधानसभा चुनाव नजदीक होने से विपक्ष पूरी ताकत के साथ सरकार के खिलाफ माहोल बनाने को लेकर पहले अलवर दुष्कर्म मामले और अब रीट के मुद्दे पर हमलावर है। विपक्ष के इन हमलों को लेकर एक दिन पहले केबिनेट बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ मंत्रणा की थी। बताया जा रहा है कि अब विधायकों को राजी करने के लिए दो दिन 6 और 7 फरवरी को दिनभर बैठकें चलेंगे। जिसमें एक-एक विधायक से उनके क्षेत्र और समस्याओं को लेकर बात होगी। यदि उनके काम किसी विभाग में नहीं हो रहे तो उन पर हाथों हाथ कार्यवाही कराने पर बात होगी।बताया जा रहा है कि विधायक व मंत्रियों से चितंन शिवर में सरकार और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर होने वाले उद्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों को विपक्ष का सामना कैसे करें, इसको लेकर प्रशिक्षण देंगे।

बजट को लेकर भी होगी चर्चासत्तापक्ष का मामना है कि विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, ऐसे में विपक्ष के हमले और बढ़ेंगे। इन हालात में कांग्रेस विधायक और मंत्री सहित सभी सत्तापक्ष के लोगों कैसे विधानसभा और विधानसभा के बाहर सड़क पर मुकाबला करेंगे। इस पर रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं सरकार की योजनाओं और बजट को लेकर बात होगी। माना जा रहा है कि चिंतन शिविर में चर्चा के दौरान मिलने वाले सुझावों के आधार पर भी बजट में कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News