मेड इन इंडिया रेनॉ काइगर चली दक्षिण अफ्रीका, भारत से शुरू हुआ एक्सपोर्ट

71

मेड इन इंडिया रेनॉ काइगर चली दक्षिण अफ्रीका, भारत से शुरू हुआ एक्सपोर्ट

हाइलाइट्स

  • 760 रेनॉ काइगर कारों का पहला बैच दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के लिए चेन्‍नई पोर्ट से रवाना हुआ।
  • नेपाल को काइगर का निर्यात पहले ही शुरू हो चुका है।
  • जल्‍दी ही काइगर का निर्यात इंडोनेशिया, अफ्रीका के अन्‍य भागों और सार्क क्षेत्र के लिए भी शुरू होगा।

नई दिल्‍ली
रेनॉ इंडिया (Renault India) ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी सब-4 मीटर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी रेनॉ काइगर (Renault Kiger) का निर्यात शुरू कर दिया है। रेनॉ काइगर को विश्‍वभर में पहुंचाने से पहले भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में विकसित और निर्मित किया गया था। यह भारत में रेनॉ द्वारा लॉन्‍च किए गए क्रांतिकारी प्रॉडक्‍ट्स के लाइन-अप में सबसे नई है। रेनॉ काइगर ने खुद को एक आकर्षक, स्‍मार्ट और स्‍पोर्टी बी-एसयूवी के रूप में स्‍थापित किया है।

760 रेनॉ काइगर कारों का पहला बैच दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के लिए चेन्‍नई पोर्ट से रवाना हुआ। नेपाल को काइगर का निर्यात पहले ही शुरू हो चुका है। जल्‍दी ही काइगर का निर्यात इंडोनेशिया, अफ्रीका के अन्‍य भागों और सार्क क्षेत्र के लिए भी शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका में रेनॉ प्रॉडक्ट्स को मिला है अच्छा रिस्पॉन्स
रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री वेंकटराम ममिल्‍लापल्‍ले ने कहा, “रेनॉ काइगर के लॉन्‍च के साथ, रेनॉ ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में कदम रखा है। आज से दक्षिण अफ्रीका को काइगर का निर्यात और इसी महीने इससे पहले नेपाल को काइगर का निर्यात शुरू होना ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के लिये रेनॉ की मजबूत प्रतिबद्धता दर्शाता है। यह डिजाइन, इंजीनियरिंग और विश्‍व स्‍तरीय विनिर्माण में रेनॉ की क्षमताएं भी दर्शाता है। पैसेंजर व्‍हीकल्‍स में रेनॉ की विविधतापूर्ण पेशकशों को दक्षिण अफ्रीका के लोगों ने लगातार अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स दिया है। हमारी सबसे नई पेशकश रेनॉ काइगर अपने अलग एसयूवी लुक, ज्‍यादा स्‍पेस, स्‍मार्ट फीचर्स और विश्‍व-स्‍तरीय दमदार डिजाइन से दक्षिण अफ्रीका में हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाएगी।”

उन्‍होंने आगे कहा, “हम जल्‍दी ही कई अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों को काइगर का निर्यात शुरू करेंगे। ऐसे बाजारों में इंडोनेशिया, अफ्रीका के अन्‍य भाग और सार्क क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही हम भारत में भी अपना ग्राहक आधार बढ़ाते रहेंगे।”

कई फीचर्स से लैस है रेनॉ Kiger
रेनॉ काइगर में कई स्‍मार्ट विशेषताएं हैं। रेनॉ काइगर दो इंजन ऑप्‍शंस 1.0 एनर्जी और 1.0 लीटर पेट्रोल टर्बो में आती है। रेनॉ काइगर एक नई खोज वाला उत्‍पाद है, जो भारत के मुख्‍य ऑटोमोटिव बाजार पर लक्षित है। रेनॉ काइगर का आकर्षक डिजाइन कई स्‍पोर्टी और मस्‍कुलर एलीमेंट्स से भरा है। इंटीरियर की बात करें, तो रेनॉ काइगर के स्‍मार्ट कैबिन में टेक्‍नोलॉजी, फंक्‍शनैलिटी और पर्याप्‍त जगह का मेल है। परफॉर्मेंस और ड्राइविंग के आनंद को बढ़ाने के लिए रेनॉ काइगर एक नए टर्बोचार्ज्‍ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर्ड है। यह हाई परफॉर्मेंस वाला, आधुनिक और मल्टी सेंस ड्राइव मोड से लैस इंजन बेहतरीन ड्राइव सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया से पिंड छुड़ाना चाहते हैं कुमार मंगलम बिड़ला, सरकार को दिया यह ऑफर

रेनॉ काइगर वर्चुअल स्टूडियो भी मौजूद
रेनॉ काइगर वर्चुअल स्‍टूडियो एक अत्‍याधुनिक वर्चुअल स्‍टूडियो है, जो 360 डिग्री का व्‍यू देता है और ऑनलाइन बुकिंग्‍स करने की सुविधा भी देता है। रेनॉ भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए अपने प्रॉडक्‍ट पोर्टफोलियो की विस्‍तार रणनीति के साथ, भारत में ठोस तरीके से अपने नेटवर्क की पहुंच बढ़ा रही है। अभी भारत में रेनॉ इंडिया के 500 से ज्‍यादा सेल्‍स और सर्विस टचपॉइंट्स हैं, जिनमें देशभर में 200 से अधिक वर्कशॉप ऑन व्‍हील्‍स लोकेशंस शामिल हैं।

Bank Holidays In August 2021: अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News