मैक्सिको शूटआउट में ट्रैवल ब्लॉगर की मौत, पति के साथ कर रही थी खुद का बर्थडे सेलिब्रेट

87

मैक्सिको शूटआउट में ट्रैवल ब्लॉगर की मौत, पति के साथ कर रही थी खुद का बर्थडे सेलिब्रेट

मेक्सिको में हुए शूटआउट में जबलपुर की एक बहू अंजली रयॉट की मौत हो गई। पैशे से ट्रैवल ब्लॉगर अंजली रयॉट के ससुर भानू श्रीवास्तव मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं।

जबलपुर. शुक्रवार को मेक्सिको में हुए शूटआउट में मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक बहू अंजली रयॉट की मौत हो गई। पैशे से ट्रैवल ब्लॉगर अंजली रयॉट के ससुर भानू श्रीवास्तव मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश में रहने वाली अंजली की शादी जबलपुर में हुई थी। हालांकि, पिछले महीने ही उनका परिवार जबलपुर से नोएडा शिफ्ट हुआ था, जबकि अंजली अपने पति उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ कैलिफोर्निया के सैन जोंस में रहने चली गई थी। बता दें कि, जबलपुर की अग्रवाल कॉलोनी में उनका परिवार रहता था।

आपको बता दें कि, शुक्रवार को मैक्सिको के कैरेबियन तट पर बने तुलुम रिजॉर्ट में दो ड्रग्स माफिया गैंग्स के बीच गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में भारतीय मूल की एक महिला की मौत होने की भी पुष्टि हुई है। महिला की पहचान अंजली रयॉट के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय में कैलिफोर्निया के सैन जोंस में रहती थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गैंगवार में दो विदेशी पर्यटकों की मौत हुई है, जिसमें से एक अंजली भी हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- RSS के बाद अब बजरंग दल पर हमलावर हुए दिग्विजय, बोले- गुंडों का दल है बजरंग दल

पैशे से ट्रैवल ब्लॉगर थीं अंजली

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अंजली कैलिफोर्निया में अपने पति के साथ रहती थीं, पैशे से ट्रैवल ब्लॉगर अंजली का इंस्टाग्राम पेज भी है और उन्होंने दो दिन पहले ही तुलुम में समुद्र के किनारे के पास अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। अंजली के अलावा इस गोलीबारी में एक जर्मनी महिला जेनिफर हेनजोल्ड की भी मौत हुई है। हालांकि, उनके नाम और मूल रिहाइस के अलावा वहां उनके होने का मूल कारण पता नहीं लग सका है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सभा में नतमस्तक हुईं BJP प्रत्याशी, उमा भारती ने टोकते हुए कहा- उतना झुको जितना चुनाव जीतकर झुक सको

इस घटना में गई अंजली की जान

News

मैक्सिको मीडिया की मानें, तो नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर ड्रग्स तस्करी गैंग्स के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इसी दौरान पास के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों में दहशत मच गई। भगदड़ में गोली बारी की चपेट में आने से कई लोग घायल भी हुए, जबकि दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई।

 

यहां जमीन उगल रही है आग – देखें Video












उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News