रणवीर सिंह करेंगे कमरतोड़ डांस, हॉकी वर्ल्ड कप का यूं होगा धांसू आगाज

91
रणवीर सिंह करेंगे कमरतोड़ डांस, हॉकी वर्ल्ड कप का यूं होगा धांसू आगाज


रणवीर सिंह करेंगे कमरतोड़ डांस, हॉकी वर्ल्ड कप का यूं होगा धांसू आगाज

नई दिल्ली: मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। टूर्नामेंट के इस 15वें संस्करण की मेजबानी भारत के पास है। 2018 में भी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी और इस बार भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 44 मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है। इस टूर्नामेंट में कुल 288 हॉकी खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 जनवरी को खेला जाएगा।

Hockey World Cup में भारत का पहला मुकाबला स्पेन से

भरतीय टीम सिर्फ एक बार 1975 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकी है। इस बार भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 13 जनवरी से स्पेन के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद भारत का 15 जनवरी को इंग्लैंड से और 19 जनवरी को वेल्स से मुकाबला है।

हर ग्रुप की टॉप टीम की जाएगी क्वॉर्टर फाइनल में
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं और ग्रुप की टॉप टीम को सीधा क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें अन्य ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों से क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। बता दें कि वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर सकी है। पाकिस्तान 4 बार चैंपियन और 2 बार रनरअप रह चुका है।

ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर और कोरियन बैंड करेंगे परफॉर्म
हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह और कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन की परफॉर्मेंस होगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि अगर भारत यह वर्ल्ड कप जीतता है तो सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

खेलगांव में होगा प्रैक्टिस एरिना भी
वर्ल्ड खेलने आए खिलाड़ियों के रुकने के लिए खेलगांव बनाया गया है, जहां पर प्रैक्टिस एरिना भी है। सीनियर अधिकारियों के अनुसार खेल गांव में अत्याधुनिक उपकरणों वाले जिम के साथ-साथ हाइड्रोथैरेपी और स्विमिंग पूल भी है। इसके साथ ही ओडिशा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान राउरकेला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अस्थाई रूप से फैक्ट्रियां भी बंद कराई जाएंगी।

Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से हॉकी वर्ल्ड कप, 16 टीमों के बीच होंगे 44 मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूलnavbharat times -World Largest Hockey Stadium: दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की लॉन्चिंग 5 जनवरी को, जानिए इसका झारखंड से कनेक्शनnavbharat times -Hockey: राउरकेला में भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत



Source link