रामनवमी पर दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने दीं शुभकामनाएं, शेयर किया प्यारा वीडियो

20
रामनवमी पर दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने दीं शुभकामनाएं, शेयर किया प्यारा वीडियो

रामनवमी पर दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने दीं शुभकामनाएं, शेयर किया प्यारा वीडियो

देशभर में 30 मार्च को चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि यानी रामनवमी मनाई जा रही है। इस मौके पर जहां लोग अपने घरों और मंदिरों में कन्या पूजन कर रहे हैं, वहीं एक-दूसरे को रामनवमी पर बधाई संदेश भी भेज रहे हैं। रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने भी सभी को बधाई दी है और बताया है कि कौन सा दान सबसे बड़ा दान है, जो हर किसी को करना चाहिए।

90 के दशक में आई ‘रामायण’ ने दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी को घर-घर मशहूर कर दिया था। जहां अरुण गोविल को लोग असल जिंदगी में राम मानकर पूजने लगे, वहीं दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी जहां जाते, लोग उन्हें सीता और लक्ष्मण के रूप में पूजनीय मानने लगे। अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी ने अपने करियर में और भी कई टीवी सीरियल और फिल्में कीं, कई अलग किरदार निभाए। लेकिन लोग आज भी उन्हें ‘राम सीता और लक्ष्मण’ ही मानते हैं।

राम नवमी पर अरुण गोविल

राम नवमी के मौके पर अरुण गोविल ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘आप सबको राम नवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्री राम हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।’ एक अन्य ट्वीट में अरुण गोविल ने हाल ही बताया था कि कौन सा दान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने लिखा था, ‘जब किसी को देने के लिए कुछ ना हो तो, प्रेम एवं सम्मान दें यह भी बहुत बड़ा दान है। जय श्री राम।’

चंद्रपुर में ‘राम लक्ष्मण सीता’ का जोरदार स्वागत

वहीं Dipika Chikhlia ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Arun Govil और Sunil Lahri के साथ नजर आ रही हैं। साथ में लिखा, ‘आप सभी को राम नवमी। की शुभ कामना। प्रभु आप पर कृपा रखें।’ मालूम हो कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को 29 मार्च को चंद्रपुर इनवाइट किया गया था। वहां हुए प्रोग्राम में दोनों ने हिस्सा लिया। अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी ने चंद्रपुर पहुंचकर सागोन की लकड़ी का पूजन किया, जिसे अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ले जाया गया। चंद्रपुर में अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी को देख भीड़ बेकाबू हो गई और उन्हें छूने के लिए बेचैन हो उठी।

सुनील लहरी ने यूं किया विश

लक्ष्मण के किरदार से मशहूर हुए सुनील लहरी ने ट्वीट किया, ‘आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभ कामनाएं और बधाई प्रभु राम की कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे….

कहां हैं ‘रामायण’ के ‘राम सीता लक्ष्मण’?

सुनील लहरी जहां अभी एक्टिंग से दूर हैं और ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, वहीं अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया 35 साल बाद एक बार एक प्रोजेक्ट में साथ वापसी कर रहे हैं। दीपिका चिखलिया फिल्मों में भी एक्टिव हैं। वहीं अरुण गोविल अब एक एक्टर के अलावा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर हैं।