लू के थपेड़े…बुरी तरह से तप रहे MP के ये 14 जिले, नौगांव में पारा पहुंचा 48 डिग्री, जानिए IMD का ताजा अपडेट

128

लू के थपेड़े…बुरी तरह से तप रहे MP के ये 14 जिले, नौगांव में पारा पहुंचा 48 डिग्री, जानिए IMD का ताजा अपडेट

भोपाल : मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी (Madhya Pradesh Weather Update)का कहर देखने को मिल रहा है। सूबे के खजुराहो, नौगांव, राजगढ़ में तेज लू से आम जनजीवन प्रभावित है। कई और जिलों में शनिवार को लू (Heatwave in Madhya Pradesh) के हालत बने रहे। इनमें सतना, सागर, दमोह, भोपाल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, दतिया, गुना, ग्वालियर जिले शामिल रहे। प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित नौगांव में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान के मामले में नौगांव देश में दूसरे स्थान पर रहा। 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजस्थान के बाड़मेर और श्रीगंगानगर शुक्रवार को देश में सबसे गर्म स्थान पर रहे।

झुलसाने वाली गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं
मई की झुलसाने वाली और रिकार्ड तोड़ गर्मी का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक तापमान छतरपुर के नौगांव में दर्ज किया गया। वहां सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया। उधर खरगोन, राजगढ़ में भी तीव्र लू का प्रभाव देखने को मिला। भोपाल समेत अन्य जिलों में भी लू के हालात रहे। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में लू के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से इससे बचने की अपील की है।

navbharat times -MP Weather News: शुक्रवार को भी सूरज की तपिश में झुलसा एमपी, 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान बना नौगांव
19 मई के बाद बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग की मानें तो असानी तूफान के कारण हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी हो गई है। यह हालात आने वाले पांच दिन यानी 19 मई तक जारी रहने की संभावना है। उसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बन रही। उसके प्रभाव से 19 मई के बाद तपते दिन और रात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल दिन जमकर तप रहे हैं। हालांकि, राहत की खबर यह है कि प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू होने के साथ ही जल्द मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा।

navbharat times -Asani Cyclone In MP : असानी तूफान का एमपी में पड़ेगा असर? 72 घंटे तक लू से नहीं मिलने वाली राहत
जानिए राज्य में कब तक मॉनसून दे सकता है दस्तक
मौसम विभाग भोपाल का पूर्वानुमान सटीक हुआ तो केरल में 27 मई तक मानसून की संभावना है। एक जैसी रफ्तार से मानसून आगे बढ़ा तो 18 से 24 जून तक यह उज्जैन संभाग को कवर कर लेगा। इन पूर्वानुमान के आधार पर पिछले साल की तुलना में इस बार एक सप्ताह पहले मानसून की दस्तक होगी। फिलहाल अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। 15 मई को ग्वालियर, रीवा, सागर संभाग के जिलों में और जबलपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, खरगौन, विदिशा भोपाल आदि जिलों में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में तीव्र लू को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। यह रेड अलर्ट 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है और लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News