वीर दास के लिए मुसीबत बना उनका वीडियो, FWICE ने काम करने से किया मना

60


वीर दास के लिए मुसीबत बना उनका वीडियो, FWICE ने काम करने से किया मना

ऐक्टर और कमीडियन वीर दास (Vir Das) के ‘मैं दो भारत से आता हूं’ विवादित वीडियो (Vir Das) के चलते मुसीबत में आ गए हैं। वीर दास की अपमानजक भाषा के लिए उनके खिलाफ दिल्‍ली के तिलक मार्ग थाने में श‍िकायत दर्ज की गई है। हालांकि, वीर दास ने इस वीडियो को लेकर हाथ जोड़कर अपनी सफाई दी है। वीर दास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी मंशा देश का अपमान करने की नहीं थी। उन्‍होंने हिंदुस्‍तान को महान देश भी बताया है। वहीं, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने वीर दास के साथ काम न करने का फैसला किया है। वेटरन ऐक्टर रजा मुराद (Raza Murad) और फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने भी कमीडियन को लेकर अपनी बात कही है।

वीर दास के वीडियो के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने फैसला किया है कि उनके सदस्य वीर दास के साथ काम नहीं करेंगे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए बीएन तिवारी ने बताया, ‘वीर दास को किसी भी मंच पर काम करने की अनुमति नही दी जानी चाहिए। मैं सभी निर्माताओं से रिक्वेस्ट करूंगा की वे उनक साथ सहयोग न करें और उनके साथ काम न करें। कोई भी व्यक्ति जो हमारे देवी-देवताओं और देश का अपमान करता है, उसे देश में रहने में का कोई अधिकार नहीं है। वीर दास को माफी मांगनी होगी और बहाना नहीं बनाना होगा कि एडिटेड वर्जन वायरल हो रहे हैं। हमारे लोग उनके साथ काम नहीं करेंगे। ‘

वीर दास ने विवादित वीडियो पर जोड़ लिए हाथ, कहा- मैंने देश का अपमान नहीं किया, हिंदुस्‍तान पर गर्व है
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वीर दास के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मुझे वीरदास नाम के इस आदमी में एक आतंकवादी दिखाई देता है। वह एक स्लीपर सेल के उन सदस्यों में से एक है, जिसने हमारे देश के खिलाफ विदेशी भूमि पर युद्ध छेड़ दिया है। यूएपीए के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और आतंकी कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए।’

अशोक पंडित ने कहा, ‘वीर दास ने जो किया है आतंकवाद का काम है। अपने ही देश को विदेशी भूमि पर गाली देना आतंकवाद के अलावा और कुछ नहीं है, इसलिए उन सभी आतंकी कानूनो के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए। ये एक देश है न कि रेपिस्ट का देश है, ये देश दुनिया के सबसे मजबूत देशों में से एक है और पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को स्वीकार किया है।’ उन्होंने कहा, वीर दास और अरुंधति रॉय, कुणाल कामरा जैसे शहरी नक्सलियों का गिरोह टुकड़े गैंग विदेशी जमीन पर भारत को गाली दे रहे हैं ताकि परोक्ष रूप से हमारे प्रधानमंत्री की इमेज को नुकसान पहुंचे।

navbharat times -वीर दास पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- ये सॉफ्ट टेररिजम, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
अशोक पंडित ने कहा, ‘मैंने कभी वीर दास को यह कहते नहीं सुना कि इस देश में सिखों का कत्लेआम हुआ है, कश्मीरी हिंदुओं की हत्या हुई है। वीर दास को इस तरह की बातें करते हुए कभी नहीं देखा।’ अशोक पंडित ने आगे कहा कि कैसे ये वीडियो आतंकवाद का एक रूप है और गोलियों और बमों से कम नहीं है। कॉमेडी के नाम आप अपने आतंक के कृत्य से दूर नहीं हो सकते। एक कमीडियन छवि के पीछे छिपकर आप वहीं कर रहे हैं जो आतंकवादी करते हैं। आपको ऐसा करने का अधिकार नहीं है। ये लोग आदतन अपराधी हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं लेकिन देश इन कथित जोकरों को स्वीकार करने वाला नहीं है। अशोक पंडित ने कहा, ‘मैं भारत के गृहमंत्री से अपील करता हूं कि वीर दास पर आतंकी कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए ताकि ये शहर नक्सलियों के लिए एक इशारा है, जो हमारे देश को बदनाम कर हैं।’

वीर दास के मामले पर रजा मुराद ने कहा, ‘ये बेहद गैरजिम्मेदराना बयान है। आप एक भारतीय हैं, आप अपने देश की कीमत पर और हमारे लोगों की कीमत पर हंसाने के लिए विदेश जाते हैं। आप हमारा मजाक उड़ाते हैं और लोग आपकी पहचान एक भारतीय के रूप में करते हैं। यदि आप अपने देश और लोगों का सम्मान नहीं करेंगे तो और कौन करेगा।’ रजा मुराद ने सुझाव दिया कि वीर दार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगना ऐसी स्थितियों का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘माफी मांगना एक आसान तरीका है और ये ऐसा है जैसे आप किसी को मारते हैं और फिर इसके लिए माफी मांगते हैं। ऐसा नहीं होता है।’

navbharat times -निशाने पर कमीडियन वीर दास, कहा- मैं उस देश से जहां दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप
वीर दास इस वक्‍त अमेरिका में हैं। यूट्यूब पर उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वॉश‍िंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। छह मिनट के इस वीडियो का टाइटल है ‘I come from two Indias’ यानी ‘मैं दो भारत से आता हूं।’ वीडियो में वीर दास मौजूदा वक्‍त में देश की तमाम समस्‍याओं का जिक्र करते हैं। वह कोरोना से लड़ाई का जिक्र करते हैं, रेप की घटनाओं पर बात करते हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी बात रखते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा वीर दास के एक खास कॉमेंट पर फूटा है, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना शुरू हो गई। इतना ही वीर दास के बयान को ‘देश विरोधी’ भी करार दिया गया और कहा गया कि उन्‍होंने अमेरिका में देश का अपमान किया है। वीडियो के एक हिस्‍से में वीर दास कहते हैं, ‘मैं भारत का हूं, जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनसे गैंगरेप होता है।’



Source link