वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहेंगे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जानिए क्यों 

61


वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहेंगे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जानिए क्यों 

स्टार ऑलराउडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिर से जगह पाने के लिए अपनी फिटनेस पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वो फिट होने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला लिया था। हार्दिक साल 2019 से पीठ के निचले हिस्से में चोट से परेशान है। इस वजह से वो लगातार गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और ऐसे में वह अभी भारतीय टीम से बाहर ही रहने वाले हैं। पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के कारण पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने हार्दिक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करने को कहा है। मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर चयन के लिए अपने नाम पर विचार किए जाने के बजाय नए साल में एनसीए में एक्सपर्ट की निगरानी में अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर काम करेंगे। आईपीएल 2022 की नीलामी जनवरी में होने वाली है और अभी भी पंड्या की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे हुए हैं। 

.वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं होंगे टीम का हिस्सा

भारत को अगले साल 6 से 20 फरवरी तक अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और इतने ही मैचों की T20I सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद, भारत 25 फरवरी से 18 मार्च तक दो टेस्ट और तीन T20I के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा। लेकिन 28 साल के हार्दिक पांड्या का इन दोनों में से किसी भी सीरीज में खेलने की उम्मीद नहीं है। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने हार्दिक को साफ तौर बता दिया है कि उनके लिए टीम में वापसी करने का एकमात्र तरीका एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करना और फिर घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना है। 

.मुंबई इंडियंस ने नहीं किया है रिटेन

साल 2019 में जबसे उनकी सर्जरी हुई है तब वो पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। हाल में खेले गए आईससी टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया है। हार्दिक 2015 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। उन्होंने रिलीज किए जाने के बाद एक भावुक पोस्ट भी लिखा था, ‘मैं इन यादों को जीवन भर अपने साथ रखूंगा, मैं इन पलों को जीवन भर अपने साथ रखूंगा। मैंने जो दोस्त बनाए हैं, जो रिश्ते बने हैं, लोग, प्रशंसक, मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।’





Source link