शाहिद कपूर और सुप्रिया पाठक, रिश्‍ता सौतेले मां-बेटे का, प्‍यार ऐसा जिसने मीरा का भी दिल जीता

436
शाहिद कपूर और सुप्रिया पाठक, रिश्‍ता सौतेले मां-बेटे का, प्‍यार ऐसा जिसने मीरा का भी दिल जीता

शाहिद कपूर और सुप्रिया पाठक, रिश्‍ता सौतेले मां-बेटे का, प्‍यार ऐसा जिसने मीरा का भी दिल जीता

बॉलिवुड की दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस सुप्र‍िया पाठक (Supriya Pathak), सनाह कपूर और रुहान कपूर की मां हैं। वह पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की दूसरी पत्‍नी हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की सौतेल मां। ‘सौतेली मां’, यह सुनते ही हमारे मन कई तरह की बातें आती हैं। इनमें से कुछ बातें हमें हमारे समाज ने बताई और समझाई हैं, जबकि बहुत कुछ हमने सिनेमाई पर्दे पर देखा है। एक ऐसा रिश्‍ता जिसको लेकर हमेशा से नकारात्‍मक पक्ष ही दिखाया और बताया गया। लेकिन क्‍या असल जिंदगी में भी ऐसा ही है। सुप्र‍िया पाठक ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बहू मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर बात की है।

‘पहली बार 6 साल की उम्र में शाहिद को देखा था’

‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्‍यू में सुप्र‍िया पाठक ने रिश्‍तों की वो किताब खोली है, जिसके पन्‍ने हर कोई पढ़ना चाहेगा। ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि कैसे वह 6 साल की मासूम उम्र से शाहिद कपूर को देख रही हैं। वह पहली बार शाहिद से उनके पिता पंकज कपूर की दोस्‍त के रूप में मिली थीं। ऐसे में शाहिद और सुप्र‍िया के रिश्‍ते की शुरुआत भी एक ‘दोस्‍त’ के तौर पर हुई थी। अच्‍छी बात यह है कि आज भी यह रिश्‍ता वैसा ही है, दोस्‍ती का।

‘मैं शाहिद पर हमेशा डिपेंड रह सकती हूं’

navbharat times -

सुप्र‍िया पाठक कहती हैं, ‘हम एक दोस्त की तरह मिले थे और यह रिश्‍ता आगे भी वैसा ही रहा। शाहिद और मैं कभी साथ नहीं रहे। लेकिन हमारा रिश्‍ता ऐसा है, जिस पर मैं हमेशा डिपेंड रह सकती हूं। मैं शाहिद से बहुत प्यार करती हूं। मुझे उनपर और उनको मुझ पर पूरा भरोसा है।’

‘मीरा से साथ दोस्‍त जैसी है बॉन्‍ड‍िंग’

navbharat times -

सुप्रिया पाठक से जब इंटरव्‍यू में बहू मीरा राजपूत (Mira Rajput) संग बॉन्‍ड‍िंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, ‘हमारे बीच सास-बहू जैसा कोई रिश्‍ता नहीं है। मैं शाहिद की दोस्‍त हूं और मीरा से भी दोस्त जैसी बॉन्डिंग है। हम दोनों साथ में शॉपिंग करना पसंद करते है। हम एकसाथ लंच और डिनर पर जाते हैं। मीरा के साथ मुझे कभी भी सास जैसी फीलिंग नहीं आई।’

शाहिद के बच्‍चों में बसती है जान

navbharat times -

सुप्र‍िया पाठक, मीरा राजपूत की काफी तरीफ भी करती हैं। वह कहती हैं, ‘मीरा अपने बच्चों की पवरिश बहुत अच्छी तरह से कर रही है। वह बहुत ही इंटेलिजेंट है। साथ ही वह चीजों को अच्छे से समझती है। शाहिद और मीरा के बच्चे काफी प्यारे हैं। शाहिद का बेटा जैन तो मेरी जान है। मुझे मेरे पोता-पोती के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।’

पंकज कपूर ने की दो शादियां

navbharat times -

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने दो शादियां कीं। पहली शादी नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) से। शाहिद कपूर, पंकज और नीलिमा के बेटे हैं। जबकि बाद में पंकज कपूर ने 1984 में नीलिमा से तलका लिया और 1988 में सुप्र‍िया पाठक से शादी कर ली। नीलिमा अजीम ने भी 1990 में राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) से शादी की। राजेश और नीलिमा को ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के रूप में बेटा हुआ। नीलिमा ने इसके बाद 2001 में राजेश खट्टर को तलाक दे दिया। 2004 में उन्‍होंने रज़ा अली खान से शादी की और फिर 2009 में उन्‍हें भी तलाक दे दिया।

Source link