शेखपुरा 01

7
शेखपुरा 01

शेखपुरा 01


ऐप पर पढ़ें

बहादुरपुर से अपहृत किये गये तीनों युवक को पुलिस ने सुरक्षित पटना से किया बरामद
स्कार्पियों से चार की संख्या में बदमाशों ने अपहरण की घटना को दिया था अंजाम

हरनौत के अंजान गांव से अपहृत सभी तीनों भाग निकलने में रहे सफल

साइबर गिरोह से जुड़े तार को खंगालने में जुटी पुलिस

26 शेखपुरा 01

बरामद किये गये तीनों अपहृत को कोर्ट में पेश करती पुलिस

अपहरण के 48 घंटे के भीतर ही करंडे थाना पुलिस ने अपहृत तीन युवकों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। बरामदगी पटना में अपहृत के रिश्तेदार के घर से की गई है। गुरुवार को बरामदगी के बाद तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर वयान दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच भी कराई गई। बताते चले कि कसार थानाक्षेत्र के बहादुरगांव से सोमवार की देर रात को तीन युवकों का चार अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था। दो सहोदर भाई दीपक कुमार और धीरज कुमार के साथ गांव के एक अन्य युवक अंकित कुमार का भी अपहरण कर लिया था। इस संवंध में अपहृत के परिजन के द्वारा कसार थाना में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष लक्षमी कुमारी ने बताया कि तीनों अपहृत को सुरक्षित बरामद कर लिया गया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने बताया कि दशहरा मेला देखकर तीनों युवक एक ही बाइक से जब सोमवार की रात नौ बजे के करीब घर लौट रहे थे तब गांव के समीप मोड़ पर से ही चार अज्ञात बंदूकधारियों ने तीनों का अपहरण कर लिया था। अपहरण कर बदमाशगण तीनों को हरनौत के किसी गांव मंे एक घर में बंधक बनाकर रखा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि वुधवार की रात को तीनों अपहृत छत से कूदकर बदमाशों के चंगुल से भाग निकले और भागकर पटना मंे अपने रिश्तेदार के घर पर जाकर रुके। वही से पुलिस ने तीनों को बरामद किया है। बहादुरपुर गांव के मोड़ के समीप से अपहृत की बाइक की बरामदगी पहले हो चुकी है।

30 लाख की मांगी गई थी फिरौती

थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत लोगों के परिजन से फोनकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती की डिमांड भी अपहृत के मोबाइल फोन से मांगी गई थी। पर तीनों अपहृत के भाग निकल जाने से अपहरणकर्ताओं का फिरौती बसूलने का मंसूवा धरा का धरा रह गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत लोगों के साथ मारपीट भी किया है और नकद सात हजार रुपया सहित एटीएम व मोबाइल सहित अन्य समान छीन लिया है। वही एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि अपहृत के कोर्ट में दिये गये वयान के आधार पर ही पुलिस आगे की जांच पड़ताल करेगी। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि साइबर गिरोह से जुड़े तार को भी खंगाला जा रहा है।

अपहरण से लेकर बरामदगी में कई सस्पेंस

तीन युवकों के अपहरण से लेकर बरामदगी तक में कई सस्पेंस नजर आ रहा है। एक साथ तीन युवकों का आसानी से अपहरण कर लिया जाना और फिर एक दिन बाद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आसानी से भाग निकल जाना अपराध और अनुसंधान जगत के जानकारों को हजम नहीं हो रहा है। फिरौती की मांग की बात तो सामने आ रही है पर किसी तरह की फिरौती भी नहीं दी गई। वही अपहृत को यह याद भी नहीं कि हरनौत में किस गांव में रखा है पर गांव से आसानी से तीनों भाग निकलने में सफल रहे। इतने सस्पेंस के कारण ही यह पूरा मामला अपहरण का नहीं लगकर साइबर गिरोह से लेने देन का जुड़ा मामला नजर आता है। बहरहाल पुलिस के आगे की जांच के बाद ही इन रहस्यों पर से पर्दा उठ पायेगा।

2 अलग – अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

पिछले 24 घंटों में अलग – अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। एक ही जगह पर दो हादसा शेखपुरा – हुसैनावाद रोड में पनशाला के समीप हुआ जहां बड़े वाहन के चकमा देने से एक आंटो पलट गया। आंटो में सवार दो बालिका रुवी कुमारी, कोमल कुमारी और महिला रीना देवी घायल हो गई। जबकि चार पहिया वाहन और बाइक की भीड़त में बाइक पर सवार ललिता देवी और उपेंद्र कुमार घायल हो गये। सड़क हादसा की तीसरी घटना ससबहना गांव के समीप हुआ जहां आंटो पलटने से गुड़िया कुमारी घायल हो गई। घायल महिला बलरामबीघा गांव के टेक्नीशियन अवधेश कुमार की पत्नी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News