सचिन पायलट अब जल्द बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी

19
सचिन पायलट अब जल्द बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी

सचिन पायलट अब जल्द बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी

Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। अभी तक राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में इसकी अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि 11 जून को सचिन पायलट की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा होने के आसार हैें।

 

हाइलाइट्स

  • सचिन पायलट ने अब कांग्रेस से अलग अपनी राह चुन ली है
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अभी भी उन्हें मैनेज करने में जुटे हैं
  • दिल्ली में हुई बैठक के बाद टोंक में अडिग रहने की बात दोहराई
  • अब नई पार्टी बनाने की खबरें सामने आई हैं
Jaipur News In Hindi | जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता चाहे कितने ही प्रयास कर ले लेकिन सचिन पायलट ने अपनी अलग राह चुन ली है। उन्होंने कई दिनों पहले यह तय कर लिया था कि अब वे कांग्रेस में नहीं रहेंगे। याद कीजिए 15 मई को जयपुर में आयोजित की गई आम सभा में पायलट ने क्या ऐलान किया था। सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के समापन के दौरान जयपुर में 15 मई को उन्होंने स्पष्ट कहा था कि ‘जनसंघर्ष यात्रा में पैदल चलने वाले नौजवानों के पैरों के छालों की कसम, अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।’ पायलट ने अपने इरादे सार्वजनिक सभा में जाहिर करते हुए यह ऐलान कर दिया था कि उन्होंने अपनी नई राह चुन ली है। हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अभी भी उन्हें मैनेज करने में जुटे हुए हैं। दावा कर रहे हैं कि पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे लेकिन पायलट ने दिल्ली में हुई बैठक के बाद टोंक में अपने वादे पर अडिग रहने की बात दोहराई है।

कांग्रेस में रहकर कुछ नहीं कर पाएंगे सचिन पायलट

सचिन पायलट जानते हैं कि वे कांग्रेस में रहकर कुछ खास नहीं कर पाएंगे। पायलट नेतृत्व चाहते हैं और कांग्रेस में उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिलना संभव नहीं है। कांग्रेस में गांधी परिवार के कई नजदीकी नेता ऐसे हैं जो संघर्षशील, ऊर्जावान युवा नेताओं को नेतृत्व की कमान सौंपने को तैयार नहीं है। सब जानते हैं कि कांग्रेस के कई युवा नेता जो कांग्रेस की धूरी हुआ करते थे। वे पिछले 4-5 सालों में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि बीजेपी में भी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली। ऐसे में सचिन पायलट बीजेपी में शामिल होने के बजाय अपनी नई राजनैतिक पार्टी के जरिए चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले हैं।
navbharat times -Rajasthan Politics: 11 जून का दिन बेहद खास है Sachin PIlot के लिए, इस दिन कर सकते हैं बड़ा ऐलान

टोंक में पायलट के बयान को याद करें

सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के समक्ष तीन मांगें रखते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। ये तीनों मांगें ऐसी है जिन्हें वर्तमान परिदृष्य में पूरा किया जाना गहलोत के लिए संभव नहीं है। 15 मई को सचिन पायलट द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उन्हें मैनेज करने में जुटा । 29 मई को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बैठक हुई। बैठक के दो दिन बाद सचिन पायलट अपने चुनाव क्षेत्र टोक के दौरे पर रहे। टोंक ने उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी मांगों पर अडिग हैं। वे किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पायलट के इरादे क्या हैं।
navbharat times -Rajasthan Politics: पीएम मोदी की सभा में तवज्जो के बाद Vasundhara Raje खेमे में उत्साह, Kota में 2 जुलाई को महारैली

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पायलट के सलाहकार बने

राजनैतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कौन नहीं जानता। प्रशांत किशोर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मार्गदर्शक रहे हैं। अब उनकी कंपनी आईपैक सचिन पायलट के लिए नई राह चुनने का मार्ग तय कर रही है। प्रशांत की टीम पिछले कई महीनों से एक्टिव हैं और देश के नौजवानों को राजनीति से जुड़ने का आह्वान कर रही है। युवा सोच को राजनीति में अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और आईपैक का प्रयास काफी सफल होता नजर आ रहा है। पायलट भी प्रदेश के नौजवानों, किसानों और वंचित वर्ग को धूरी में रखकर नई ताल ठोकने वाले हैं। संभवतया 11 जून को के बड़ा ऐलान कर सकते है क्योंकि 11 जून को उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। पायलट का राजनीतिक भविष्य क्या होगा? यह 11 जून को तय होने की पूरी संभावना है। (रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़)
navbharat times -Rajasthan Politics: राजस्थान की गहलोत सरकार को Sachin Pilot का अल्टीमेटम आज पूरा, अनशन और यात्रा के बाद अब आगे क्या?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News