सहारनपुर: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा नया रेलवे स्टेशन, जल्‍द होगा ऐलान

91


सहारनपुर: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा नया रेलवे स्टेशन, जल्‍द होगा ऐलान

रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन स्थित गांव बनेड़ा में बनने जा रहे रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिला प्रशासन से रेलवे स्टेशन का नामकरण के संबंध में रिपोर्ट मांग चुके हैं।

मेरठ प्रांत बजरंग दल प्रमुख विकास त्यागी ने जिले के ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा देवबंद से रुड़की तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली क्षेत्र के गांव बनेड़ा में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। हिंदू संगठनों और जिले के लोगों की मांग पर रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से रेलवे स्टेशन के नामकरण के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसडीएम देवबंद राकेश कुमार सिंह ने एक वर्ष पूर्व शासन को रेलवे स्टेशन का स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की बात कही थी। रिपोर्ट में हिंदू संगठनों की मांग का भी हवाला दिया गया था।

ग्राम प्रधानों ने भेजा था पत्र

पूर्व में जिले के 20 गांव के ग्राम प्रधानों ने सर्मथन पत्र प्रशासन को सौंपा था।  गांव दिवालहेड़ी के प्रधान राजकृष्ण, साल्हपुर के ग्राम प्रधान ममता देवी, बास्तम के प्रधान विनय कुमार, सुलतानपुर के प्रधान अनिल त्यागी, देवबंद देहात के प्रधान बबलू मौर्य समेत 20 गांव के प्रधानों समेत जिला पंचायत सदस्यों ने स्टेशन के नाम स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखने को लेकर प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा था। 

ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के लोगों की मांग पर बनेड़ा में बनने जा रहे रेलवे स्टेशन का नाम स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 

राकेश सिंह, एसडीएम देवबंद
 



Source link