सासाराम-नालंदा के अलावा इन दो जगहों पर भी भड़का था तनाव, जानिए सरकार ने विधानपरिषद में क्या बताया

12
सासाराम-नालंदा के अलावा इन दो जगहों पर भी भड़का था तनाव, जानिए सरकार ने विधानपरिषद में क्या बताया

सासाराम-नालंदा के अलावा इन दो जगहों पर भी भड़का था तनाव, जानिए सरकार ने विधानपरिषद में क्या बताया


Bihar News : बिहार के सासाराम और नालंदा में जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। वहीं इसी बीच बिहार विधानपरिषद में सरकार ने दो और जगहों के बारे में जानकारी दी है। विधानपरिषद में मंत्री विजय चौधरी ने सासाराम और नालंदा के अलावा दो और शहरों में हुए उपद्रव के बारे में बताया।

 

सांकेतिक तस्वीर
पटना: बिहार सरकार ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि सासाराम और बिहारशरीफ के अलावा दो और जगहों पर उपद्रव हुए। सरकार के मुताबिक रामनवमी के दौरान कुछ अन्य स्थानों से भी दो गुटों में झड़प की खबर मिली है। संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से सोमवार को दो शहरों में हुई हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौरान विधानपरिषद के पटल पर रखे गए एक बयान में इसका खुलासा किया गया। उन्होंने गया और मुजफ्फरपुर जिलों में हुई घटनाओं में दोनों जगहों की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी।

गया और मुजफ्फरपुर में भी हुआ उपद्रव

गया में 30 मार्च को बेलागंज थाना अंतर्गत के भेड़िया गांव में रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने पर आपत्ति जताने पर हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार के बयान ने मुजफ्फरपुर के रामपुर बखरी गांव में भड़के तनाव का भी उल्लेख किया गया है। जहां पिछले बृहस्पतिवार (30 मार्च) को स्थानीय प्रशासन से आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना रामनवमी का जुलूस निकाला गया था।

अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

Navbharat Times -

सकरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ FIR

बयान में कहा गया है कि जुलूस में से एक युवक ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए और जिससे नाराज स्थानीय लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी। बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल को एक ग्रामीण मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था। तभी गांव के करीब भीड़ ने उसे रोका और उसपर हमला कर दिया जिससे दंपति को चोटें आईं। इस मामले में सकरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बयान में यह भी कहा गया है कि सभी हिंसा प्रभावित स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय PatnaNews की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News