सिंधिया का कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज कहा- मेरे नाम से होती है खुजली

91

सिंधिया का कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज कहा- मेरे नाम से होती है खुजली

जनआशीर्वाद यात्रा में कहा बंद जैसी स्थिति वाले एयरपोर्ट से चलाएंगे फ्लाइट

इंदौर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को देवास पहुंचे। शिप्रा मैया का पूजन कर जनआशीर्बाद यात्रा शुरू की। देवास में जगह-जगह स्वागत हुआ। मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस गिरगिट की तरह रंगबदलने वाली है। विपक्ष संसद नहीं चलने देता। मंत्रिमंडल का परिचय नहीं होने दिया। कांग्रेस नेताओं के बयान पर बोले कि मेरे नाम से ही कांग्रेस नेताओं को खुजली होती है।

कांग्रेस ट्विटर तक सीमित रह गई है। विभाग के बारे में बताया कि देश में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं जहां दूसरे विश्व युद्ध के बाद से हवाई यात्रा शुरू नहीं हुई। ऐसी जगह से फ्लाइट चलाएंगे। पीएम मोदीजी का सपना है कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करे।

Must See: जन-आशीर्वाद यात्रा के बाद मंत्री सिंधिया ने की प्रेस कांफ्रेंस, कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

प्रदेश को जल्द मिलेगी और फ्लाइट सिंधिया ने कहा, हमने अभी तक 42 नई फ्लाइट दी हैं। जल्द ही और फ्लाइट देंगे। मप्र के विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे। महंगाई के सवाल पर कहा, कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी से तेल की कीमतें बढ़ी हैं। इसको नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद सिंधिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। कई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।

Must See: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोले दिग्विजय, यह चंदा वसूली यात्रा है

आज खरगोन में निकलेगी यात्रा
बुधवार को सिंधिया खरगोन में यात्रा निकालेंगे। यहां पर बीजेपी कार्यकार्ताओं को जन आशीर्वाद यात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए कहा गया है। खरगोन के बाद गुरुवार को इंदौर में समापन के बाद देर शाम सिंधिया दिल्‍ली रवाना होंगे।

Must see: जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री बोले- संसद में परिचय नहीं होने दिया, इसलिए जनता के बीच आए

इंदौर में 400 मंचों स्वागत की तैयारी
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच गुरुवार को केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क जन आशीर्वाद यात्रा में शहर भाजपा पूरी ताकत झोंकेगी। लगभग हर विधानसभा से गुजरने वाली यात्रा का 400 से ज्यादा मंचों से स्वागत की तैयारी है। विधानसभा वार पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई। यात्रा को लेकर मंगलवार सकी 9.30 बजे सिंधिया इंदौर आए। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद देवास रवाना हुए।

Must See: सिंधिया की जन-आशीर्वाद यात्रा : प्रेस कांफ्रेस में बोले- कांग्रेस नहीं चाहती किसी का उत्थान हो

एयरपोर्ट पर यात्री परेशान
एयरपोर्ट पर सिंधिया के स्वागत के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंचीं। गाड़ियों का लंबा काफिला होने से एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे।

इजाजत पर कांग्रेस का सवाल
सिधिंया की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि जब राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है। कोरोना का डर दिखाकर कांवड़ यात्राओं तक को अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में यह भीड़ भरा आयोजन कैसे हो सकता है? उन्होंने अंदेशा जताया कि यात्रा में आने वाली भीड़ गाइडलाइन का पालन नहीं करेगी। ऐसे में इस यात्रा से कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका है। जब जनता के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जा रहा है, तो सत्ताधारी पार्टी को इसकी धज्जियां उड़ाने की अनुमति क्‍यों दी गई?



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News