सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले टर्म की परीक्षा तिथि घोषित

56

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले टर्म की परीक्षा तिथि घोषित

– यूपी के सीबीएसई के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी के लिए जरूरी खबर
– सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा तिथि का किया ऐलान
– कक्षा 10वीं के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक दिसंबर से होगी शुरू

लखनऊ. CBSE first term exam date announced यूपी के सीबीएसई के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी के लिए जरूरी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है। कक्षा 10वीं के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा 11 दिसम्बर और 12वीं की परीक्षा 22 दिसम्बर को समाप्त होगी। दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में कोविड की वर्तमान स्थिति के आधार पर आयोजित की जाएगी।

दो टर्म में बोर्ड परीक्षा :- सीबीएसई के अनुसार, कोविड की वजह से बोर्ड परीक्षा दो टर्म में कराए जा रहे हैं। यह परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार घोषित तिथि मुख्य विषयों के लिए है जबकि लघु (माइनर) विषयों का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए लघु विषयों की परीक्षा क्रमशः 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी। सीबीएसई कक्षा 12वीं में 114 और कक्षा 10वीं में 75 विषयों की पेशकश कर रहा है। इनमें से कक्षा 12वीं में 19 और कक्षा 10वीं में नौ विषय प्रमुख हैं।

जरूरी बातें :- परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें हैं कि, परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा 11:30 से शुरू होगी। लघु (माइनर) विषयों की परीक्षा स्कूल आयोजित करेंगे, हालांकि प्रश्न पत्र बोर्ड प्रदान करेगा। परीक्षा से पहले सभी स्कूलों को सेनेटाइज किया जाएगा।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भाजपा ने करवाया वाह योगी जी वाह : संजय सिंह











उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News