सुहागरात के दिन दुल्हन के पेट में दर्द, दवा लेकर कमरे में लौटा दूल्हा तो उड़ गए होश

663


सुहागरात के दिन दुल्हन के पेट में दर्द, दवा लेकर कमरे में लौटा दूल्हा तो उड़ गए होश

हाइलाइट्स:

  • सुहागरात के दिन कमरे से भाग गई दुल्हन, दूल्हा परेशान
  • दुल्हन के लिए पेट दर्द की दवा लाने गया था दूल्हा
  • 35 हजार देकर दूल्हे ने लड़के से की थी शादी
  • अभी तक युवक ने पुलिस में नहीं दर्ज कराई है शिकायत

भिंड
एमपी के भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दुल्हन बनकर आई लड़की ने दूल्हे को सुहागरात के दिन ही रुला दिया है। वह पेट में दर्द होने का बहना बनाकर घर से फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की लुटेरी दुल्हन थी। इसके बावजूद दूल्हे को उम्मीद है कि दुल्हन घर लौटकर आएगी। इसकी वजह से अभी तक उसने पुलिस में शिकायत नहीं की है।

दरअसल, भिंड जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बैरागपुरा से एक दुल्हन सुहागरात के दिन ही फरार हो गई है। यहां के मनोज सोनी ने दलाल के माध्यम से 35 हजार देकर लड़की को शादी के लिए लाया था। कुछ नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में युवक ने सात फेरे लिए थे। शादी होने के बाद युवक काफी खुश था। शादी के बाद दुल्हन को लेकर युवक घर गया था।

MBBS फाइनल इयर के छह छात्र खुशियां मनाने नहर गए, पैर फिसलने पर एक साथी बहा, कॉलेज में हड़कंप
पेट में दर्द

सुहागरात के दिन रात 11 बजे दुल्हन ने पति को कमरे में बोली की पेट में दर्द हो रहा है। इस पर पति ने कहा कि शायद गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा हो। थोड़ी देर बाहर में टहल लो। दुल्हन करीब एक घंटे तक टहलती रही। वह आकर बोली कि पेट में दर्द कम नहीं हो रहा है। इसके बाद युवक ने कहा कि मैं मोहल्ले की दुकान से दर्द की दवा लेकर आता हूं।

छिंदवाड़ा में कोरोना से नर्स का निधन, अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा अस्पताल
दुल्हन फरार
वहीं, थोड़ी देर बाद जब युवक बाजार से दवा लेकर लौटा तो उसके होश उड़ गए। कमरे से दुल्हन गायब थी। उसके बाद उसने आसपास में खोजबीन की लेकिन दुल्हन का कुछ पता नहीं चल पाया। अब शर्म से युवक पुलिस में शिकायत करने भी जा रहा है। दुल्हन के बारे में भी उसे कुछ पता नहीं चल पाया है।

दूल्हे के जीजा को पैर में लगी गोली, डॉक्टर ने लिख दिया सिर का एक्सरे कराओ, परिजनों का दिमाग घूमा
युवक जिस दलाल से लड़की खरीदा था, उससे भी अब संपर्क नहीं हो पाया है। हालांकि उसे उम्मीद है कि दुल्हन लौटकर आ जाएगी। गौरतलब है कि एमपी में शादी के नाम पर ठगी के ऐसे खूब मामले आते हैं। शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में रहकर भी दुल्हन फरार हो जाती है। पूरे एमपी में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को चूना लगाते हैं।



Source link