हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाई टेंशन तार से टकराई, छह घायलों में एक की मौत

421


हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाई टेंशन तार से टकराई, छह घायलों में एक की मौत

भिंड
मध्य प्रदेश में भिंड के गोरमी-मेहगांव स्टेट हाईवे पर मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस 11 KV हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से एक श्रद्धालु की ग्वालियर अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का इलाज मेहगांव अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रद्धालु अम्बाह इलाके से दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर कोच की बस अम्बाह के उसैद घाट से मेहगांव के दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर के लिए निकली। बस गोरमी-मेहगांव के स्टेट हाइवे के दोनियापुरा गांव के पास पहुंची तो बिजली के हाईटेंशन तार से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई।

इंस्टाग्राम पर गोलू बन अफजल ने नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाया, युवती घर से भाग गई तब सामने आई असलियत

यहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क पर काफी गिट्टी पड़ी थी जिसके चलते इसकी ऊंचाई ज्यादा हो गई थी। जब बस यहां से गुजरी तो ऊपर से निकल रही 11 KV की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। तार से छूते ही पूरी बस में कुछ पल के लिए करंट दौड़ गया।

सैनिक स्कूल रीवा में पहली बार 12 छात्राओं को मिला एडमिशन, रहने के लिए बना नया हॉस्टल

इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल श्रद्धालु की गंभीर हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।



Source link