हाथी ने रेंजर को दांतों से दबा कर मार डाला, सीएम ने दुख व्यक्त किया

264


हाथी ने रेंजर को दांतों से दबा कर मार डाला, सीएम ने दुख व्यक्त किया

हाइलाइट्स:

  • एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में हुआ बड़ा हादसा
  • बाघ की तलाश के दौरान हाथी रामबहादुर भड़का
  • रेंजर बीआर भगत को दातों से दबाकर मारा
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया

पन्ना
एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क (panna tiger reserve park) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हिनौता रेंज के रेंज ऑफिसर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने दबाकर मार डाला है। टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर भगत को दांतों से दबा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे लेकर दुख व्यक्त किया है।

दरअसल, इस इलाके में कुछ दिन पूर्व एक टाइगर की लाश मिली थी। वहीं, दूसरा टाइगर इसमें जख्मी हुआ था। रेंज ऑफिसर इलाज के लिए उसकी तलाश में जुटे थे। इसी दौरान हाथी किसी बात को लेकर नाराज हो गया और रेंजर को दबाकर मार डाला। बीएस भगत इसी रेंज में बीते 8 वर्ष से पदस्थ थे और उनका हाथियों से अच्छा लगाव था। इसके बावजूद यह ह्रदय विदारक घटना सामने आई है।

पलंग पर पिता का शव, नीचे सोता था बेटा, 2 दिन बाद घर में घुसी पुलिस रह गई दंग

हिनौता रेंज ऑफिसर बीआर भगत बेहद मिलनसार और कर्मठ अधिकारी थे। वह साधारण जीवन यापन करने वाले रेंज अधिकारी थे। वे टाइगर रिजर्व को उत्कर्ष की ओर ले जाने में अहम किरदार निभा रहे थे। इस घटना के बाद फील्ड डायरेक्टर ने दुख जताया है।

पुलिस कस्टडी में मूंछों पर तांव फेर रहे हैं विधायक विजय मिश्रा, देखें तस्वीरें
वहीं, पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर भदौरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मेहनतकश और इमानदार अधिकारी को खोने का बेहद दुख है। भदौरिया ने कहा कि वे हाथियों के संपर्क में बीते 8 वर्ष से थे और सभी साथियों से उनका मित्रवत संबंध था। पता नहीं क्या अनहोनी हो गई, जिससे रामबहादुर हाथी ने इतनी बड़ी घटना कर दी।

सीएम ने शोक व्यक्त किया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हिनौता रेंज की रेंज ऑफिसर बीआर भगत की हाथी के हमले से हुए निधन की दुःखद सूचना मिली है। उन्होंने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।



Source link