हार्दिक पटेल के आरोपों पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा- निजी स्वार्थों के लिए छोड़ी है पार्टी | Raghu Sharma Counter attack on on Hardik Patel’s allegations | Patrika News

117

हार्दिक पटेल के आरोपों पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा- निजी स्वार्थों के लिए छोड़ी है पार्टी | Raghu Sharma Counter attack on on Hardik Patel’s allegations | Patrika News

वो सभी पार्टी छोड़ने के बाद बेवजह के आरोप लगाने लग जाते हैं। रघु शर्मा ने आज अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस कठिनाई के दौर से गुजर रही है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप पार्टी में अंतर्विरोध पैदा करें और पार्टी छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि एक परंपरा बन चुकी है कि जो भी लोग पार्टी छोड़कर जाते हैं वो बाद में अनर्गल आरोप लगाने लग जाते हैं।

सेलिब्रिटी वाली राजनीति करते हैं हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल को काम नहीं करने देने के आरोपों पर रघु शर्मा ने कहा कि हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। वो अकेले कार्यकारी अध्यक्ष थे। चाहते तो सारे काम कर सकते थे उन्हें किसने रोका था, लेकिन लेकिन वो पिछले 6 महीने से सेलिब्रिटी वाली राजनीति कर रहे थे।

रघु शर्मा ने कहा कि भीड़ हम इकट्ठा करें, हार्दिक पटेल मंच पर आते हैं, भाषण देते हैं और बैठक समाप्त होने से पहले ही चले जाते हैं। ऐसा नहीं चलता है। रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 64 विधायक हैं और भी कई वरिष्ठ नेता पार्टी में है लेकिन कोई शिकायत नहीं कर रहा, सिर्फ हार्दिक पटेल को ही काम नहीं करने देने की
की शिकायत क्यों थी।

6 माह से बीजेपी से नेताओं के संपर्क में हार्दिक पटेल
रघु शर्मा ने कहा कि हार्दिक पटेल पिछले 6 महीने से बीजेपी नेताओं के लगातार संपर्क में थे। वो कई बार गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और बीजेपी के कई लोगों से मुलाकात कर चुके हैं। यह बात मैंने कांग्रेस आलाकमान के संज्ञान में भी दी थी।

आलाकमान को भी पूरे मामले से अवगत करवाया था। उनकी मंशा कांग्रेस छोड़ने की थी लेकिन अब वह कांग्रेस छोड़ने के बाद कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ने वाले हार्दिक पटेल ने गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे जिस इसके बाद राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के राजनीतित में तूफान खड़ा हो गया था।

सीएम कहेंगे उस दिन कर दूंगा बंगला खाली
इधर मंत्री छोड़ने के बावजूद पिछले 6 महीने से सरकारी बंगले में रहने के सवाल पर रघु शर्मा ने कहा कि मुझे ही क्यों कई और नेताओं को भी बंगले अलॉट हुए हुए हैं। जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह देंगे। उस दिन बंगला खाली कर दूंगा।

राजस्थान में अपनी भूमिका के सवाल पर रघु शर्मा ने कहा कि मुझे कैबिनेट मंत्री आलाकमान ने बनाया। पार्टी में सारे फैसले आलाकमान की तरफ से होते हैं। आलाकमान ने मुझे बुलाकर गुजरात संगठन की जिम्मेदारी सौंपी तो संगठन में काम कर रहे हैं, जो जिम्मेदारी आलाकमान देते हैं, उसे निष्ठा पूर्वक निभाना चाहिए।

राजस्थान में तीनों राज्यसभा सीटें जीतेंगे
राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान की तीनों राज्यसभा सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। बीजेपी के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे। बीजेपी ध्रुवीकरण और हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनाव जीतना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी तीनों सीटें जीतेगी क्योंकि बहुमत हमारे पास है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News