दिल्ली में सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रो का पता और फोन नंबर जानिए

27639
नशा मुक्ति केन्द्र
नशा मुक्ति केन्द्र

दिल्ली में सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रो का पता और फोन नंबर जानिए

दिल्ली में सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रो का पता और फोन नंबर की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि नशे की जब आदत लगती है, तो वो सिर्फ इंसान की जिंदगी नहीं पूरे परिवार की खुशी को खत्म कर देती है. आज का युवा नशे को शौक की तरह शुरू करता है, लेकिन जब ये उस पर हावी होता है, तो वो चाहकर भी इससे दूर नहीं जा पाता.

इससे बचने के लिए सरकार भी अपने स्तर पर काफी कदम उठाती है तथा कुछ NGO भी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशे से बर्बाद हो चुके जीवन को फिर से खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं. यहाँ हम आपको 10 सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का पता और उनके फोन नंबर शेयर कर रहें हैं ताकि नशे से बर्बाद हो चुके देश के नागरिकों को नशे से छुटकारा मिल सके.

  1. De-addiction Centre, Dept. of Psychiatry, PARK STREET, DR. RAM MANOHAR LOHIA HOSPITAL.,NEW DELHI-01. Phone:23365525
  2.  Deptt. Of Psychiatry , Safdarjang Hospital Phone:: 26198481
  3. Institute of Human Behavior and Allied Sciences, Dilshad Garden, Delhi110 0095 Phone: 22112136, 22583056
  4. Sahyog Detox Centre run by the Deptt. of Women & Child Development OHB-II SewaKutir, Delhi. (Admission through CWC)
  5. GB Pant Hospital, Delhi Gate, De-addiction Clinic, Room No. 4 Psychiatry OPD, Ground Floor, 2 PM, Every Wednesday Phone011 2323 4242
  6. Deen Dayal Upadhyaya Hospital, Hari Nagar, De-addiction Clinic, Room No. 5 D, Psychiatry OPD, First Floor, 9-12 am, Every Monday Phone011 2549 4402
  7. Dr. Baba SahebAmedkar Hospital (BSA), Rohini Sector VI – De-addiction Clinic , Room No. 1032-1035, Basement , Psychiatric Dept, 2-4 PM ( Every Monday) Phone011 2705 8778
  8. Pt. Madan Mohan Malviya Hospital, Malviya Nagar De-addiction Clinic, Psychiatry OPD, 2nd floor, 9 AM -1 PM, daily  Phone011 2668 9999
  9. Deep Chand Bandhu Hospital, Ashok Vihar Phase IV, Near Bharat Nagar Police Sration-30 bedded model De-addiction facility Phone011 2730 1374
  10. Lal Bahadur Shastri Hospital, Khichripur- 5 beds earmarked besides outpatient De-   addiction facility.  Phone22786688, 22731394

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो किस सरकार की निगरानी में है केंद्र या राज्य – जनता के सवाल

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.