CAA Update: CAA के समर्थन पर अदनान सामी का बयान

199
ADNAN SAMI
ADNAN SAMI

CAA पर बवाल देशभर में चल रहा है कही इसका बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है तो कही इसके समर्थन में भी लोग अपनी आवाज़ उठा रहे है। हाल ही में अदनान सामी को सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित करने की खबर जोरों पर थी। इंटरव्यू के दौरान अदनान से CAA पर उनकी राय जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपनी कोई भी राय व्यक्त नहीं की। लेकिन अब अदनान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस सन्दर्भ पर अपनी राय व्यक्त करते हुए CAA पर अपना समर्थन जाहिर किया है।

अदनान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मैंने अपनी आखों से देखा है कि वहां पर मायनॉरिटीज को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. मैंने इस्लामाबाद में देखा है कि किस तरह से वहां सोसाइटी दो गुटों में बटी हैं. मैं एफ सेक्टर में था जहां मैंने देखा की सोसाइटी के उस पार एक स्लम था. मैंने किसी से पूछा कि सोसाइटी के उस पार कौन रहता है. तो मुझे बताया गया कि क्रिश्यन कॉम्युनिटी के लोग रहते हैं।

news 4 social969 -

मेरे लिए ये सुनना काफी दुखद था. वे विनम्र फैमिली से आते हैं. उन्हें उचित सम्मान और आजादी नहीं मिलती जिसे बाकी लोग एंजॉय करते हैं. मैं खुश हूं कि सीएए के आने से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे लोगों को मदद मिलेगी. वैसे इसके अलावा भी लॉ तो पहले से ही है कि कोई भी सिटिजेनशिप के लिए अप्लाए कर सकता है. मगर इसमें 11 साल का समय लग जाता है. सीएए की मदद से ऐसा थोड़ा जल्दी मुमकिन हो सकता है।

यह भी पढ़ें :Nirbhaya Case: फांसी से बचने के लिए वकील ने विनय को मानसिक रोगी बताया

अदनान सामी काफी समय से विवाद का पात्र बने बने हुए है , देखना होगा की अदनान के CAA समर्थन के बयान से क्या फिर अदनान सवालों के घिरे में आएंगे।