Agra : 2 हजार ले लो साथ चलो… छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, लापरवाही पर दरोगा लाइन हाजिर

57
Agra : 2 हजार ले लो साथ चलो… छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, लापरवाही पर दरोगा लाइन हाजिर

Agra : 2 हजार ले लो साथ चलो… छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, लापरवाही पर दरोगा लाइन हाजिर

आगरा: यूपी के आगरा में एक युवती ने शोहदे की छेडख़ानी से आहत होकर अपनी जान दे दी। आरोपी युवक लगातार उसके साथ छेडख़ानी करता था। सरेराह बाजार में हाथ पकड़कर अपने साथ चलने का दवाब बनाता था। शुक्रवार को युवती ने फंदे पर लटककर जान दे दी।

थाना खंदौली क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की एक युवती अपने सास-श्वसुर और पांच साल के बेटे के साथ रहती थी। उसका पति गुजरात में काम करते है। महिला के श्वसुर ने बताया कि बुधवार शाम को युवती उनके साथ सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही संदीप जाटव ने युवती का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। इसका विरोध किया तो जबदस्ती करने लगा।

दो हजार रुपये देकर साथ चलने का बनाता था दबाव

दो हजार रुपये देकर अपने साथ चलने का दवाब बनाने लगा। जब युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। श्वसुर ने बताया कि इसकी शिकायत थाना पुलिस को की तो पुलिस अधिकारी मामले में लीपापोती करने लगे। इससे आरोपी की और हिम्मत बढ़ गई। वह इसके बाद भी नहीं माना। पुलिस कार्यशैली से परेशान होकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

शिकायत पर भी दर्ज नहीं किया मुकदमा

पीडि़त परिवार का आरोप है आरोप है कि गुरुवार को युवती को साथ लेकर परिजन थाना खंदौली पहुंचे। एसआई अर्जुन सिंह को पूरा मामला बताया और मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कह दिया के गांव के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। शाम को दोबारा गांव के लोगों को लेकर थाने गए युवती भी साथ थी। इस बार भी दरोगा अर्जुन सिंह ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि एसआई अर्जुन सिंह गांव में गए थे मगर वह मौके पर नहीं मिला।

फंदे पर झूल गई युवती

शोहदे की हरकत से परेशान युवती बेहद तनाव में थी। काफी समय से आरोपी उसे परेशान किए जा रहा था। पुलिस की शिथिल कार्यशैली से आहत आकर शुक्रवार को युवती का शव फंदे पर लटका मिला। पीडि़त परिवार ने बताया कि काफी देर तक जब युवती अपने कमरे से नहीं निकली तो कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। घर में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। परिजन और स्थानीय लोगा शव को उठने का विरोध करने लगे। आरोपी पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

दरोगा को किया लाइन हाजिर

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा अर्जुन सिंह को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। एएसपी से मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर थाना प्रभारी ने मामले में धारा 306 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News