Air Hostess Death Case: गुरुग्राम में आइसक्रीम खाने के बाद हुई थी एयर होस्टेस की रहस्‍यमय मौत, होगी CBI जांच

319


Air Hostess Death Case: गुरुग्राम में आइसक्रीम खाने के बाद हुई थी एयर होस्टेस की रहस्‍यमय मौत, होगी CBI जांच

गुरुग्राम
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में नागालैंड के रहने वाले सैमुअल और एयर होस्टेस रोजी संगमा की हाल ही में हुई मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले तुरा सांसद अगाथा संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रहस्यमय मौतों की सीबीआई जांच की मांग की थी। वहीं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मौत के मामले में न्याय की मांग की थी। दरअसल गुरुग्राम की एक कंपनी में एयर होस्‍टेस रोजी संगमा की पिछले महीने एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद अस्पताल के डॉक्‍टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले सैमुअल की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताब‍िक, नागालैंड के दीमापुर की रहने वाली रोजी संगमा (27) गुरुग्राम की एक कंपनी में एयरहोस्टेस थी। वह कापसहेड़ा में रिश्तेदारों के साथ किराए के घर में रहती थी। 23 जून की रात रोजी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। ऐसे में उसे नजदीक के एक अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्‍टरों ने दवा देकरर उसे घर भेज दिया। घरवालों के मुताब‍िक, दवा खाने के बाद उसे आराम नहीं म‍िला। इस पर गुरुग्राम के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। रोजी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर सैमुअल संगमा (22) को पहुंच गया। जो क‍ि उसकी मौसी लगती थीं।

बीमार रोजी को खिलाई जा रही थी आईसक्रीम
बड़े प्राइवेट अस्पताल में ज्‍यादा पैसा लगने के चलते सैमुअल और दूसरे लोग उसे बसई रोड स्थित एक अस्पताल में गए थे। उन्होंने रोजी को 23 जून की देर रात भर्ती कराया था। अस्पताल में रोजी की हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। 24 जून की सुबह रोजी की तबीयत बेहतर थी। रोजी का भाई एलबर्ट कुछ समय के लिए किसी काम से बाहर गया था। डॉक्टरों ने वहां मौजूद उनके बेटे सैमुअल को कुछ दवा लाने के ल‍िए भेजा। आरोप है कि जब सैमुअल वापस अस्पताल पहुंचा, तो वहां वार्ड में रोजी संगमा को आईसक्रीम खिलाई जा रही थी।

आईसक्रीम खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, मौत

घरवालों के अनुसार, आईसक्रीम खाने के कुछ देर बाद रोजी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने आरोप लगाया क‍ि आईसीयू में भर्ती होने के बावजूद आईसक्रीम खिलाने की वजह से रोजी की तबीयत बिगड़ी। परिजनों ने रोजी की मौत के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही बताई। रोजी की मौत के बाद सैमुअल ने अस्पताल में वीडियो भी बनाया था। उसमें वह डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाता नजर आया।

श‍िकायत करने वाले सैमुअल के आत्‍महत्‍या करने पर सवाल

रोजी संगमा की मौत से सैमुअल काफी दुखी था। उसने पुलिस में अस्‍पताल वालों के ख‍िलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 24 जून को सैमुअल ने अपनी मां से फोन पर बात भी की। अगले ही दिन 25 जून को उन्हें सूचना मिली कि सैमुअल ने होटल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घरवालों ने बताया क‍ि उनके बेटे के पैर और हाथों पर चोट के भी निशान थे। उन्हें इस बात का शक है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। सैमुअल के दोस्तों ने दिल्ली के सफदरजंग थाना पुलिस में श‍िकायत की। वहीं इलाज के दौरान अस्पताल में मरने वाली रोजी संगमा कापसहेड़ा में रहती थी, इसलिए कापसहेड़ा थाना में उसका केस दर्ज कराया गया है।



Source link