अलाउद्दीन खिलजी के जमाने में दिल्ली का क्या नाम था ?

3093
अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी

Delhi Sultanate History | अलाउद्दीन खिलजी के जमाने में दिल्ली का क्या नाम था ?

दिल्ली का बहुत पुराना इतिहास रहा है. कहा जाता है कि दिल्ली 7 बार उजड़ी तथा बसाई गई है. यह विश्व के पुराने शहरों में से एक है. आज हम जानते हैं कि अलाउद्दीन खिलजी के समय दिल्ली का क्या नाम था. जैसा कि आप जानते हैं कि अलाउद्दीन खिलजी का जन्म 1266 ईं. में हुआ था तथा उसकी मृत्यु 1316 ईं. में हुई थी. अगर हम उस से पहले के दिल्ली के इतिहास पर नजर डाले तो दिल्ली का प्राचीनत्तम नाम इंद्रप्रस्थ था. उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ तक दिल्ली में इंद्रप्रस्थ नामक गाँव हुआ करता था.

अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी


अगर हम जानने की कोशिस करे कि दिल्ली का नाम दिल्ली क्यों पड़ा, तो बताया जाता है कि 50 ईसा. पूर्व में मौर्य राजा थे. जिनका नाम था धिल्लु था. उन्हें दिलु भी कहा जाता था. माना जाता है कि यहीं से बाद में बदलकर उसका नाम दिल्ली पड़ गया.

Delhi Sultanate History | लौह स्तंभ
Delhi Sultanate History


कुछ इतिहासकार यह भी बताते हैं कि तोमरवंश के एक राजा थे जिसका नाम धव था. उसने इलाके का नाम ढीली रख दिया था क्योंकि किले के अंदर लोहे का खंभा ढीला था और उसे बदला गया था. यह ढीली शब्द बाद में दिल्ली हो गया.

यह भी पढ़ें: भारत में अब तक जितने भी मुख्य बैंक हैं, उन सबकी स्थापना कब हुई

अगर हम बात करें कि दिल्ली या दिल्लिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कहां मिलता है तो ये उदयपुर में प्राप्त शिलालेखों पर इस शब्द का प्रयोग हुआ. इस शिलालेख का समय 1170 ईं. निर्धारित किया गया.अगर 1170 में दिल्ली का नाम दिल्ली या दिल्लिका प्रयोग में था उसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने शासन किया और दिल्ली को दिल्ली सल्तनत की राजधानी बनाया गया. अलाउद्दीन खिलजी के जमाने में दिल्ली के नाम की बात करें तो इसका नाम उस समय तक दिल्ली के रूप में प्रचलित हो चुका था.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.