मोदी से लेकर मुलायम सिंह तक, इन दिग्गज नेताओं से फिरकी लेता रहा यह नेता

313

नई दिल्ली: एक समय था जब समाजवादी पार्टी (सपा) में अमर सिंह का वर्चस्व था, और मुलायम सिंह अपने हर निर्णय से पहले उनकी सलाह जरुर लेते थे. जैसे-जैसे वक्त बदला उनका सियासत का रंग भी फीका पड़ता चला गया.

सपा की बागडोर अखिलेश के हाथों में आई तो अमर सिंह को पार्टी से किया बाहर

जैसे ही सपा की बागडोर अखिलेश के हाथों लगी तो अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया, ये ही नहीं उनका डंका भी कम हो गया. काफी समय से यह सुने में आया है कि नेताजी के खासमखास रहे ये ठाकुर नेता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन बन चुके हैं. इसी का नतीजा है कि उन्हें अब भगवा रंग खूब पसंद आने लगा है. बीते दिन रविवार को अमर सिंह लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान भगवा लिबास में दिखाई भी दिए. इसी के बाद से राजनीतिक गलियारों में खूब तेजी से चर्चाएं हो रही है कि अमर सिंह कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते है.

sp leader amar singh mulayam singh bjp narendra modi fan 2 news4social -

बता दें कि सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह को एक समय में मुलायम सिंह यादव का सबसे करीबी नेता माना जाता था. कहा यह भी जाता था कि अमर सिंह के फैसले के बगैर सपा में एक पत्ता तक नहीं हिलता था. लोकसभा हो या फिर विधानसभा चुनाव में टिकट से लेकर मंत्री बनाने तक का फैसला वे करते थे.

अमर सिंह मुलायम सिंह के आंख के तारे थे

अमर सिंह के चलते मुलायम सिंह यादव ने राज बब्बर को पार्टी में साइडलाइन तो आजम खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अमर सिंह मुलायम सिंह के आंख के तारे थे. कहते है न वक्त बदलते ही सियासत में भी बदलाव दिखाई देने लगता है, ठीक ऐसा ही हुआ जब सियासी बागडोर अखिलेश यादव के हाथों में आई तो अमर सिंह पार्टी की आखों में खटकने लगे. स्थिति ऐसी आई कि अखिलेश ने अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

sp leader amar singh mulayam singh bjp narendra modi fan 1 news4social -

पर सपा से निकाले जाने से ही अमर सिंह पर भारतीय जनता पार्टी का भगवा रंग चढ़ने लगा है. अब उन्हें मोदी की नीतियां तक पसंद आने लगी है. लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान मोदी ने अमर सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां अमर सिंह बैठे है, वे सबकी हिस्ट्री निकाल देंगे. इस दौरान मोदी ने विपक्षी पार्टी पर तंच कसा और कॉरपोरेट लॉबिंग पर निशाना साधा.

अमर सिंह का राजनीतिक सफर

आपको बता दें कि अमर सिंह का राजनीतिक सफर काफी खास रहा है क्योंकि उनके इस सियासी मैदान में कई उतरा चढ़ाव आए. अमर सिंह ने अपना राजनीतिक कारवां कांग्रेस पार्टी से शुरू किया था. इसके बाद अमर सिंह साल 1995 में मुलायम के करीब आए और एक साल के अंदर ही दोनों नेता एक दूसरे के बेहद करीब आ गए. सपा में कॉर्पोरेट कल्चर लाने और बॉलीवुड नेताओं की एंट्री का श्रेय भी अमर सिंह के ही जाता है. साल 2002, 2008 और 2016 में उन्हें राज्यसभा के लिए भी चुना गया.