अमेरिका में गलत तरीक़े से लोगों को प्रवेश दिलवाती थी यह भारतीय मूल की महिला, मिली ये सजा

703
http://news4social.com/?p=52912

सयुंक्त राज्य अमेरिका में एक 51 वर्षीय भारतीय मूल की महिला को तीन साल के कारावास की सजा और 7 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक के जुर्माने की सजा सुनाई गयी है। महिला पर आरोप है कि वह भारत से 28,000 से 60,000 अमरीकी डालर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे लेकर उन्हें अमेरिका में प्रवेश दिलवाती थी।

महिला का नाम हेमा पटेल है। पटेल को टेक्सास में उनके निवास स्थान और दो होटल से जमानत बांडों में 7.2 मिलियन अमरीकी डालर, नकद में 400,000 अमरीकी डालर और 11 सोने की बार्स, अन्य परिसंपत्तियों, यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट्स (आईसीई) होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (एचएसआई) के तहत जब्त करने का आदेश दिया गया था।

America 1 -

पटेल और उनके सह-षड्यंत्रकारियों ने बिचौलियों को इसके लिए भुगतान करते थे। वे लोगों को अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए या तो कनाडा के उत्तरी मार्ग, से या मेक्सिको के एक दक्षिणी मार्ग से अंदर लाते थे।

यह भी पढ़ें: फेसबुक चलाने वाले जरूर जानें ये सेक्योरिटी फीचर

जब अमेरिकी सीमा पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से घुसने वाले लोगों को रोका गया और हिरासत में लिया गया, तो उन्होंने पटेल को बुलाया। पटेल ने इसके बाद उन सभी के फर्जी बांड दस्तावेज तैयार किए, जिसमें काल्पनिक नामों और पते को सूचीबद्ध करने वाले दस्तावेज शामिल थे। इन कागजातों में यह वर्णित था कि वे कहाँ के है और अमेरिका में कहाँ रहेंगे।

आपको बता दें कि ट्रम्प वैसे अमेरिकन फर्स्ट की नीति लेकर चलते है। वह अप्रवासियों के खिलाफ ही रहते हैं। ऐसे भारतीय मूल हेमा पटेल का इस तरह से पकड़ा जाना वाक़ई सोचनीय है।