Anand Sharma ने इसलिए की PM Modi की तारीफ, कांग्रेस को चौंकाया

448
Anand Sharma ने इसलिए की PM Modi की तारीफ, कांग्रेस को चौंकाया

नई दिल्ली: कांग्रेस भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली की आलोचना करे, लेकिन उसके कुछ नेताओं को सही-गलत का अंतर समझ आने लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही कंपनियों के दौरे के लिए PM मोदी की सराहना की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा.

आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का यह दौरा भारतीय वैज्ञानिकों के लिए उत्साहजनक था और अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा इससे प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और COVID-19 के लिए टीका बनाने के उनके काम की पहचान है. शर्मा का यह बयान कांग्रेस (Congress) के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि पार्टी प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल उठा चुकी है.

यह भी पढ़े: बीपी के मरीज सेक्स पिल्स ले सकते है क्या?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और COVID-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम की पहचान है. यह अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा’. उन्होंने आगे कहा कि यह उन संस्थाओं का भी सम्मान है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता मौजूद है.

Sonia Gandhi को लिखा था पत्र
बता दें कि वरिष्ठ नेता शर्मा पार्टी के प्रवक्ता हैं और कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग की थी. इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर सवाल उठाये थे. अब शर्मा ने PM की तारीफ करके यह साफ कर दिया है कि इस मामले में उनका स्टैंड पार्टी से बिल्कुल अलग है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा करके कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी.

Source link