Angelina Jolie युद्ध के दौरान पहुंचीं यूक्रेन, कॉफी पीने कैफे पहुंचीं तो हुआ कुछ ऐसा

128


Angelina Jolie युद्ध के दौरान पहुंचीं यूक्रेन, कॉफी पीने कैफे पहुंचीं तो हुआ कुछ ऐसा

Angelina Jolie Visits Ukraine: यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं. यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब इसी बीच हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने सबको हैरान कर दिया है. उनको यूक्रेन के लवीव में एक कैफे में देखा गया. इसके अलावा वह वहां पर बच्चों से भी मिलती नजर आईं. 

मेडिकल वॉलिंटियर्स से की मुलाकात

इस दौरान एंजेलिना (Angelina Jolie) ने यूक्रेन के मेडिकल वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात की जो यूक्रेन के लोगों को चिकित्सकीय और मानसिक रुप से सहायता पहुंचाते हैं. इस दौरान एंजेलिना डोनेटस्क क्षेत्र से निकाले गए अनाथों और घायल बच्चों से भी मिलीं.

कैफे से सामने आया ये वीडियो

यूक्रेन के लविवि में एक कैफे (Angelina Jolie In Ukraine Cafe) में पहुंचीं, जिससे यूक्रेन के लोग उन्हें देखकर चौंक गए सिवाय एक लड़के के जो अपने फोन से चिपका हुआ था. एंजेलीना जोली एक कप कॉफी के लिए एक कैफे में आती हैं. 46 वर्षीय ऐक्ट्रेस ने शनिवार को ऐसा ही किया, जिससे यूक्रेनियन्स उन्हें देखते रह गए.

कैफे में एंजेलिना को देख चौंके लोग

कैफे से एंजेलिना का एक वीडियो (Angelina Jolie Video) सामने आया है जिसमें वो अचानक एक कैफे में पहुंचकर सभी को शॉक कर देती हैं लेकिन इस बीच उसी कैफे में बैठे हुए एक लड़के की नजर उन पर नहीं जाती है या यूं कह लें कि वो इस कदर अपने फोन में खोया है कि उसे पता ही नहीं चला. इन सबके बाद जोली को यूक्रेन में फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘एंजेलिना जोली को लविवि में एक कॉफी शॉप में देखा गया. वह यूएन के एक हिस्से के रूप में यूक्रेन पहुंचीं @शरणार्थी. रूसी आक्रमण से भागकर 5,3 मिलियन से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया.’

अस्पताल का भी किया दौरा

बता दें कि हाल ही में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने रोम के एक अस्पताल का दौरा भी किया था, जिसमें दर्जनों शरणार्थी बच्चे हैं. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को लेकर चिंता और समर्थन जाहिर किया था. हॉलीवुड स्टार ने यूएनएचसीआर के अपने काम के हिस्से के रूप में  सहायता प्रदान करने में मदद करने के लिए कई संघर्ष क्षेत्रों का दौरा भी किया है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हैं एक्ट्रेस

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie) तकरीबन दो दशक से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हुई हैं और लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं. इससे पहले मार्च में यमन गृहयुद्ध के दौरान भी जॉली ने शरणार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए देश का दौरा किया था. 

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Lock Upp: पायल रोहतगी पर भड़के शिवम बोले- भगवान तुम्हे बच्चे कैसे दे देगा जब तुम…

 

यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के दामाद हैं ‘3 इडियट्स’ के ‘राजू’, सिर्फ इतनी सी उम्र में रचानी पड़ी थी शादी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link