Anurag Thakur: साइकिल रखो नुमाइश में, कमल ही खिलेगा 2022 में- अनुराग ठाकुर

169

Anurag Thakur: साइकिल रखो नुमाइश में, कमल ही खिलेगा 2022 में- अनुराग ठाकुर

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, नेता भी दल-बदल का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता समेत कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि साइकिल रखो नुमाइश में कमल ही खिलेगा 22 में।

योगी सरकार का किया गुणगान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सूबे की योगी सरकार (Yogi Sarkar) की तारीफ में कहा कि हमने 5 साल पहले कहा था कि गुंडाराज भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश करेंगे, आज हम गर्व से कह सकते हैं कि गुंडाराज- माफियाराज मुक्त उत्तर प्रदेश करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, हमने कहा था कि बहू-बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का अधिकारी दें, हमने करके दिखाया है और गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार समर्पित है।

वहीं, उन्होंने प्रदेश की जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के लाभ को भी अपनी उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा कि 43 लाख गरीबों को पक्का मकान बनाकर देना हो या डेढ़ करोड़ गरीबों को बिजली के कनेक्शन दिलाना, चाहे 5 करोड़ से ज्यादा घरों को नल से स्वच्छ जल दिलाना, 5 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिलाना और 5 लाख का इलाज गरीबों को मुफ्त में दिलाना हो, ये सब मोदी और योगी की सरकार ने करके दिखाया है और आगे भी करके दिखाएंगे।

सपा की हालत अखिलेश के चेहरे से देखने को मिल जाएगी
उन्होंने कहा कि आज योगी जी ने नामांकन किया है, कल केशव प्रसाद मौर्य जी ने नामांकन किया था, जहां भाजपा में एक के बाद एक नामांकन हो रहे हैं तो वहीं सपा की हालत अखिलेश जी के चेहरे को देखने से मिल गई होगी। चोरी-छिपे, छिप-छिप कर टिकटें देने का काम जो हो रहा था, अब टिकटें बदलने का काम हो रहा है। साइकिल पर चढ़ने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे। गठबंधन में दरारें आती दिख रही हैं और ये प्रतीक है, इसका कि अपराधी, दंगाई, माफियाओं को साथ में लेकर जो चलते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने न इन्हें पहले स्वीकार किया, न आज स्वीकारने जा रही है।

मुख्तार के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब
मुख्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने शायद ही किसी अपराधी, दंगाई, माफिया वाले को छोड़ा हो, जो उनकी लिस्ट में न हो, जो रह गए हैं, उनका सहयोग करने में वो और उनके सहयोगी दल में लगे हैं। ये स्पष्ट दिखता है कि जो जेल के पीछे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में खून की नदी बहाई, जिन्होंने टोपी का लाल रंग उत्तर प्रदेश के लोगों के खून से किया है, उन लोगों के समर्थन का काम भी अगर ये लोग चोरी छिपे करते हैं तो उत्तर प्रदेश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करने वाली।

सपा लिस्ट पर ठाकुर ने साधा निशाना
वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा आखिर खुल कर टिकट क्यों नहीं बांट पा रहे, क्योंकि उनकी जब पहली लिस्ट आई थी तो पहला उम्मीदवार जेल वाला था और दूसरा बेल वाला और बीच में भी जितने थे, उनकी हालत भी ऐसी ही थी जेल वाले या बेल वाले, उन्होंने कहा कि अपराधी छवि वाले कभी गरीब का उत्थान नहीं कर सकते हैं। अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि इसीलिए गरीब भी कहता है, जो टोटी चुराते हैं, वो रोटी क्या देंगे। वहीं, भाजपा में आये सभी दलों के नेताओं का बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News