गूगल का नया ‘रिप्लाई’ ऐप: एंड्रॉयड यूजरर्स को मिलेगा नया मेसेजिंग एक्सपीरियंस

263

जाने माने सर्च इंजन गूगल ने कथित तौर पर एक नए ऐप का परीक्षण किया है, जिसका नाम ‘रिप्लाई’ रखा गया है. यह ऐप गूगल के एक्सपेरिमेंटल डिविजन ने तैयार किया है जिसे Area 120 भी कहा जाता है. Area 120 में तैयार किए गए प्रोडक्ट्स टेस्टिंग के लिए होते हैं और कई बार इन्हें कुछ समय के बाद बंद भी कर दिया जाता है.

‘रिप्लाई’ ऐप की खूबी है कि ये प्राप्त  मैसेज के अनुसार ‘स्मार्ट’ रिप्लाई भी दे सकता है. उदाहरण के लिए, यह किसी स्थान तक पहुंचने में लगे समय को कैलकुलेट कर दिखा सकता है. यह ऐप वर्तमान में डेवलपमेंट फेज़ में है, हालांकि, गूगल की स्मार्ट रिप्लाई फीचर पहले से ही Gmail, एलो और एंड्रॉयड मैसेज में मौजूद है. इसके जरिए व्हाट्सऐप, ट्विटर डायरेक्ट मैसेज, फेसबुक मैसेंजर और दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के मैसेजों का रिप्लाई किया जा सकता है.

App -

क्यूं इस्तेमाल करें रिप्लाई

गूगल के इस नए ऐप का नाम सुनने के बाद आपके मन में सवाल उठना लाजमी है. जब आप सीधे तौर पर व्हाट्सऐप या मैसेंजर में रिप्लाई कर ही सकते हैं तो गूगल के इस रिप्लाई ऐप में क्या है जिसकी वजह से आप इसे इस्तेमाल करेंगे? बताते चलें कि गूगल रिप्लाई आम मैसेंजर से अलग है. किसी को क्या मेसेज करना है, यहाँ पर आपको इसकी जानकारी भी दी जाती है.

रिप्लाई ऐप पर प्रिडिक्शन और सुझाव आपको आपकी लोकेशन और पहले की गई बातचीत के आधार पर मिलेगा.

फ़ोन का एक्सेस देना होगा

जाहिर है इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस ऐप को अपना लोकेशन और दूसरी चीज़ें इस्तेमाल करने की अनुमति देनी होगी. जैसे अगर किसी ने आपसे लोकेशन पूछी और वहां से आने में कितना वक्त लगेगा ये पूछा तो यह ऐप आपको लोकेशन से डेस्टिनेशन तक का टाइम बता देगा. इसमें अलग यह है कि अगर आप ड्राइव कर रहे हैं और मेसेज का रिप्लाई करने में असमर्थ है तो उस स्थिति में भी ये ऐप ऑटो रिप्लाई कर देगा.

बस इसके लिए आपको फ़ोन में मौजूद नोटिफिकेशन ऑप्शन को ऑन करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो रिप्लाई में बॉट का आइकन होगा जिससे भेजे गए शख्स को यह पता चलेगा कि यह ऑटो रिप्लाई है.