Arun Govil Birthday: सिंपल लाइफ जीते हैं ‘राम’ अरुण गोविल, ऐसी है उनकी फैमिली, देखिए अनदेखी तस्वीरें और वीडियो

142


Arun Govil Birthday: सिंपल लाइफ जीते हैं ‘राम’ अरुण गोविल, ऐसी है उनकी फैमिली, देखिए अनदेखी तस्वीरें और वीडियो

आज भी जब रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) की बात होती है तो जेहन में राम बने अरुण गोविल (Arun Govil) से लेकर सीता मैया बनीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) तक का चेहरा उभर आता है। इस सीरियल ने हर किरदार को अमर बना दिया था। अरुण गोविल को तो लोग असल जिंदगी में राम समझकर उनके पैर छूने लगते थे। आज उन्हीं राम यानी अरुण गोविल का बर्थडे थे। 12 जनवरी को अपना 63वां (Arun Govil birthday) बर्थडे मना रहे अरुण गोविल ने कभी सोचा नहीं था कि वह ऐक्टिंग करेंगे और एक दिन लोग उन्हें ‘भगवान राम’ मान बैठेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अरुण गोविल इंजिनियर बनना चाहते थे। उन्होंने मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इंजनियरिंग की डिग्री भी ली थी।

पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अरुण गोविल ने दर्जनों हिंदी फिल्मों और अन्य टीवी सीरियलों में काम किया, पर ‘रामायण’ ने उनके करियर और जिंदगी की कायापलट ही कर दी। आज भले ही वह ऐक्टिंग से दूर हैं, पर लोग उन्हें शिद्दत से याद करते हैं। अरुण गोविल कहीं दिख भी जाते हैं तो लोग उनके पैर छूने दौड़ पड़ते हैं और ‘जय श्री राम’ बोलते हैं।

पढ़ें: भाई के बिजनस में मदद करने मुंबई आए थे ‘श्री राम’ Arun Govil, ऐसे मिली जिंदगीभर की शोहर

लेकिन असल जिंदगी में अरुण गोविल (Arun Govil family life) बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और असल जिंदगी की ‘सीता’ यानी पत्नी के बारे में बताने जा जा रहे हैं।

भाई के बिजनस में मदद करने आए मुंबई

12 जुलाई 1958 को मेरठ में जन्मे अरुण गोविल, भाई के बिजनस में मदद करने मुंबई आए थे। कॉलेज से ही ऐक्टिंग का चस्का था, पर कभी सोचा नहीं था कि ऐक्टिंग में करियर बनाएंगे। लेकिन जब मौका मिला तो अरुण गोविल ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया। अरुण गोविल ने 1977 में फिल्म ‘पहेली’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया। कुछ और फिल्में कीं। साथ में टीवी सीरियल्स भी किए। पर जब रामानंद सागर ने ‘रामायण’ में श्री राम का रोल ऑफर किया तो अरुण गोविल की जिंदगी ही बदल गई।

फैमिली संग अरुण गोविल- starsunfolded.com

ऐसा दिखता है अरुण गोविल का घर-Instagram

ऐसा दिखता है अरुण गोविल का घर- Instagram

बदल गई जिंदगी, मिलीं असली ‘सीता’ और कर ली शादी
फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम करते-करते ही अरुण गोविल की शादी हो गई। उन्हें ऐक्ट्रेस श्रीलेखा से प्यार हो गया। श्रीलेखा ने 1966 में फिल्म ‘हिम्मतवर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट धर्मेंद्र थे। श्रीलेखा कुछ और फिल्मों में भी दिखीं। बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले श्रीलेखा एक टेक्सटाइल डिजाइनर थीं।

कपिल के शो में वाइफ और बेटे के साथ अरुण गोविल

कपिल के शो में वाइफ और बेटे के साथ अरुण गोविल

बेहद सिंपल लाइफ, स्वभाव से शांत
अरुण गोविल रियल लाइफ में बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसा उन्होंने स्क्रीन पर भगवान राम का किरदार निभाया था। इसका उदारण तब देखने को मिला जब उनकी वाइफ श्रीलेखा ने सवाल किया था कि क्या उन्होंने किसी दबाव में आकर शादी की है। एक इंटरव्यू में श्रीलेखा ने इसका जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि अरुण गोविल असल जिंदगी में बेहद शांत स्वभाव के हैं और कम बोलते हैं। इसीलिए उन्होंने एक दिन उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या उन्होंने किसी प्रेशर में शादी की है। श्रीलेखा के मुताबिक, तब तो अरुण गोविल ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अगले दिन उन्हें एक कार्ड दिया, जिस पर लिखा था, ‘अगर तुम मेरी खामोशी ही नहीं समझ सकतीं तो मुझे क्या समझोगी।’

फोटो: Instagram

दादा बन चुके हैं अरुण गोविल, बेटे की हो गई शादी
अरुण गोविल और श्रीलेखा का एक बेटा अमल और बेटी सोनिका है। बेटे अमल की शादी हो चुकी है और अरुण गोविल दो बच्चों के दादा भी बन चुके हैं। वहीं सोनिका पढ़ाई करके नौकरी कर रही हैं। अरुण गोविल परिवार के साथ बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली और घर की कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जो गाहे-बगाहे फैंस के बीच चर्चा में आ ही जाते हैं।

घर के लिविंग रूम में अरुण गोविल-फोटो: facebook.com/filmifever

घर के लिविंग रूम में अरुण गोविल-फोटो: facebook.com/filmifever

ऐसा दिखता है अरुण गोविल का घर
अरुण गोविल के बर्थडे पर उनकी भाभी और ऐक्ट्रेस तबस्सुम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ऐक्टर के परिवार के साथ-साथ घर के अंदर की झलक भी दिखी थी।


navbharat times -
navbharat times -
navbharat times -

arun govil family4





Source link