फिर आमने-सामने आये संबित-ओवैसी, ओवैसी ने कहा मैं विलन सही आप तो सुपरस्टार हैं

322

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से कहा कि मैं तो आप लोगों के लिए एक विलेन हूं और आप बाकी लोग सुपर स्टार हैं. दरअसल असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उनकी बीजेपी प्रवक्ता के साथ काफी तीखी बहस हुई. राम मंदिर पर अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अयोध्या में यह सिर्फ ज़मीन की लड़ाई नहीं ब्रह्माण्ड की लड़ाई है. राम हज़ारों साल से इस देश के लोगों के आस्था के प्रतीक हैं. संबित पात्रा ने कहा ‘आपकी आस्था.. आस्था.. हमारी आस्था कुछ नहीं. राम हमारी आस्था थे, राम हमारी आस्था हैं और राम हमारी आस्था रहेंगे… और मंदिर वहीं बनेगा. हिंदुस्तान सदैव आस्था से चलेगा.. हज़ारों वर्ष से यह देश आस्था के आधार पर चल रहा है.’

अयोध्या मामले को संबित पात्रा द्वारा आस्था से जोड़ता देख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा न कि आस्था के आधार पर. ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि अगर आप आस्था के नाम पर देश को चलाना चाहेंगे तो फिर इस मुल्क की खूबसूरती खत्म हो जाएगी. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ओवैसी ने कहा, आप लोगों की भगवान राम में इतनी ज्यादा आस्था है कि जिसने राम को रम और व्हिस्की से जोड़ा उसे ही बीजेपी में ले आए.

इसी आरोप प्रत्यारोप में संबित पात्रा ने कहा कि ओवैसी ने नियोजिन्नावाद की दुकान खोल रखी है राम सिर्फ 100 करोड़ हिंदुओं के नहीं, राम सबके हैं. ओवैसी भी यह जानते हैं कि अयोध्या में मंदिर बनेगा. वहीं इस बहस में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहती है राम मंदिर का मुद्दा बना रहे, ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसे मुद्दे उठाते रहती है.

रजत शर्मा के ट्वीट में देखिये संबित पात्रा और असदुद्दीन ओवैसी की तीखी बहस.

“आपको राम से इतनी मुहब्बत है, जिसने व्हिस्की और रम को राम के नाम के साथ जोड दिया , उसे आपने पार्टी में ले लिया ? उसने खडे होकर राम के बारे में इस तरह का वाहियात बयान दिया ” – MIM Chief @asadowaisi in #IndiaTVSamvaad @indiatvnews pic.twitter.com/NdC4ZCx81e

— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) March 13, 2018