Assam CM Race: असम में CM की कुर्सी पर सोनोवाल या सरमा! जानिए रेस में कौन आगे

79


Assam CM Race: असम में CM की कुर्सी पर सोनोवाल या सरमा! जानिए रेस में कौन आगे

हाइलाइट्स:

  • असम में लगातार दूसरी बार बनने जा रही है बीजेपी सरकार
  • 2016 में जीत के बाद पहली बार सत्ता में आई थी बीजेपी
  • सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी ने बनाया था राज्य का सीएम
  • 2016,2021 के चुनाव में हिमंत बिस्वा सरमा की बड़ी भूमिका

नई दिल्ली
असम में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसका जवाब आज मिल सकता है। शनिवार को मौजूदा सीएम सर्बानंद सोनोवाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। हिमंत बिस्वा सरमा नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी के लिए काफी अहम हैं और पार्टी को मुसीबत से निकालने वाले नेता माने जाते हैं। बैठक के बाद दोनों नेता साथ-साथ बाहर निकले। बाहर निकलकर सरमा ने कहा कि रविवार को गुवाहाटी में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग हो सकती है। सारे सवालों के जवाब उस मीटिंग से निकलेंगे।

बीजेपी के लिए आसान नहीं नेता का चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले दोनों से अलग-अलग बात की। फिर बैठाकर भी मुख्यमंत्री के मसले पर बातचीत की गई। सूत्रों का कहना है कि बाद में सीएम के मसले पर किसी तरह का तनाव ना पैदा हो, इसलिए पार्टी दोनों बड़े नेताओं को साथ बैठाकर अपना फैसला बताना चाहती थी। सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच चुनना बीजेपी के लिए आसान नहीं है। जहां सोनोवाल की इमेज अच्छी है और वह स्थानीय सोनोवाल-कचरी कम्युनिटी से आते हैं, वहीं सरमा भी नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी के लिए जरूरी हैं।

Assam Election 2021: सर्वानंद सोनोवाल या हिमंता बिस्व सरमा? असम में मुख्यमंत्री के सवाल पर उलझन में बीजेपी
चुनाव के पहले से ही असमंजस कायम
बीजेपी में सीएम को लेकर चुनाव के पहले ही असमंजस की स्थिति थी। भले ही सोनोवाल सीएम थे, लेकिन बीजेपी ने बार-बार पूछने पर भी यह साफ नहीं किया कि सीएम कैंडिडेट सोनोवाल को माना जाए या नहीं। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि इस मसले को चुनाव के बाद देखा जाएगा।

सीएम की रेस में हिमंत आगे!
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीएम की रेस में हिमंत बिस्वा सरमा का नाम आगे है। गुवाहाटी के लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा। सोनोवाल को केंद्र में भेजा जा सकता है। असम का सीएम बनने से पहले भी वह मोदी सरकार में खेल मंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक विधायकों की बैठक में आलाकमान के फैसले से अवगत कराया जाएगा। इसमें हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर मुहर लग सकती है, जो अब तक सरकार में नंबर दो की भूमिका में थे।

navbharat times -Assam Chunav Result LIVE: बीजेपी के लिए सिर्फ असम से खुशखबरी, रुझानों में NDA को बहुमत, कांग्रेस प्रमुख ने दिया इस्तीफा
कौन हैं हिमंत बिस्वा सरमा
2015 में हिमंत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को जॉइन किया था। राज्य में प्रभाव के मामले में वह सोनोवाल के किसी मायने में कम नहीं हैं। 2016 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी की जीत के साथ ही सीएए विरोधी प्रदर्शन और कोरोना के हालात को संभालने में उनकी अहम भूमिका रही है। 2016 में हिमंत को बीजेपी ने नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद उन्होंने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी को सत्ता दिलाने में बड़ा योगदान दिया।

(टाइम्स ऑफ इंडिया से मिले इनपुट के साथ)

SONOWAL HIMANTA

सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)



Source link